नई दिल्ली- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक जवान की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वाइरल हो रहीं हैं जिनमे जवान बारिश के बाद भी नंगे पांव ट्रैफिक संभालता है। .बारिश से सबकुछ भीग गया तो जूता उतारना पड़ा लिहाजा नंगे पैर ही ट्रैफिक संभालते रहे।
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने जवान की तारीफ़ करते हुए लिखा है कि मैं इनकी कर्तव्यनिष्ठा और आत्मसम्मान की पूरे दिल से सराहना करता हूँ। वे इस बारिश में किसी छत के नीचे स्थान न लेकर सड़क पर ही डटे रहे। ऐसे पुलिसकर्मियों के वजह से दिल्ली पुलिस श्रेष्टता की ओर अग्रसर है। इनका काम तारीफ़ के योग्य है ।
मैं इनकी कर्तव्यनिष्ठा और आत्मसम्मान की पूरे दिल से सराहना करता हूँ। वे इस बारिश में किसी छत के नीचे स्थान न लेकर सड़क पर ही डटे रहे। ऐसे पुलिसकर्मियों के वजह से दिल्ली पुलिस श्रेष्टता की ओर अग्रसर है। इनका काम तारीफ़ के योग्य है ।@LtGovDelhi https://t.co/MMwC1ejRBB— CP Delhi #DilKiPolice (@CPDelhi) August 17, 2020
Post A Comment:
0 comments: