Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आगरा बस हाईजैक, सवारियों को झांसी में छोड़ा, बस अब भी लापता, केस दर्ज

SSP-Agra-Bus-Case
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के आगरा से हाईजैक की गई बस मामले में नया मोड़ आ गया है। बस को फाइनेंस कम्पनी के लोगों ने अगवा किया था। अब जानकारी मिल रही है कि बस के यात्रियों को झांसी में उतार दिया गया है।  बस ग्वालियर की है और गुरुग्राम से पन्ना (मध्यप्रदेश) जा रही  था। बस को आगरा के पास रोककर ड्राइवर और कंडक्टर को उतार लिया।  दोनों को निजी गाड़ी में बिठा कर ले गए जबकि एक दूसरे ड्राइवर के जरिए उस बस को आगे लेकर चले गए।

आगरा एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि रायगढ़ टोल क्रॉस करने के बाद दक्षिणी बाईपास के आगे बस को ओवरटेक किया गया।  ओवरटेक करने वालों ने अपने आपको फाइनेंस कंपनी का बताया और कहा कि बस की किश्तें नहीं दी जा रही है. इन लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर को जाइलो में बैठाया।

उन्होंने बताया  कि प्रथम दृष्टया बातचीत में पता चल रहा है कि ग्वालियर के ट्रैवल्स कंपनी काफी कर्ज में थी और किश्तें नहीं दी जा रही थी. बस में 34 यात्री थे. मामला संवेदनशील है. पुलिस टीम लगा दी है. आसपास के जनपदों में एसपी से बात हो गई है। बस की तलाश अब भी जारी है। मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: