चंडीगढ़- कुरुक्षेत्र के सांसद नायाब सिंह सैनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है और लोग जल्द उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनसे मिले थे जिस कारण कहा जा रहा था कि सीएम भी अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं लेकिन वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अब जानकारी मिल रही है कि वो अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवाएंगे। सम्बंधित अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से ठीक हैं। उनमे ऐसे कोई लक्षण नहीं हैं जिस कारण उनका टेस्ट करवाया जाय।
सांसद सैनी ने ट्वीट के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। सीएम मनोहर लाल उनसे कई दिन पहले उस समय मिले थे जब सैनी का कोरोना टेस्ट नहीं हुआ था।
मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई। जाँच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा लें। pic.twitter.com/4CxdUyM0Di— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 9, 2020
Post A Comment:
0 comments: