नई दिल्ली- दिल्ली पुलिस ने कार जैकर मनोज बक्करवाला के बेटे आशिष बक्करवाला को मुंडका में एनकाउंटर के बाद गिरफ़्तार किया है। बाप की तरह बेटे पर भी ₹1 लाख का इनाम था। बेटे पर रंगदारी के दो मामले दर्ज है। मनोज बक्करवाला ट्रेंड ड्राइवर है और कार चलाते समय उसे पकड़ना लगभग नामुमकिन होता था।
मनोज बक्करवाला का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है और पुलिस को चकमा देकर भागने में माहिर था । नांगलोई थाने का घोषित अपराधी (बीसी) मनोज पिछले 14 सालों से कार लूट की वारदात को अंजाम दे रहा है। वह रात और सुबह के समय ही वारदात करता है। मनोज बक्करवाला उन्हें टारगेट कर पिस्टल की बल पर डरा धमका कार लेकर भाग जाता था। बेटा आशिष बक्करवाला भी बाप के रास्ते पर ही चल रहा था।
Post A Comment:
0 comments: