नई दिल्ली- कल पकडे गए आईएसआईएस के आतंकी मुस्तकीम उर्फ़ अबू यूसुफ़ की पत्नी ने अब बड़ा खुलासा किया है जिसका कहना है कि लगभग दो साल से थोड़ा-थोड़ा कर के सामान (बारूद) लाते थे और एक खाली बक्से में रखते थे। मैं नहीं जानती कि इसकी ट्रेनिंग उन्होंने मोबाइल से ली या किसी और से और वो ये किसके लिए कर रहे थे। उनको बाबरी मस्जिद से कोई लगाव नहीं था। वो मेरे ऊपर सख्ती कर रहे थे कि किसी को मत बताना। मुझे बहुत अफसोस है। मेरे चार बच्चे हैं, मैं बच्चों को लेकर कहां जाऊंगी। इस बार उनकी गलती को माफ कर दिया जाए।
उधर आतंकी के भाई आकिब ने मीडिया को बताया कि मुझे ISIS के झंडे की पहचान नहीं है पर रात को झंडा देखा। काले रंग के झंडे पर सफेद रंग से अरबी में 'अल्लाह हू अकबर ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुन रसूलुल्लाह' लिखा था। वो सऊदी और अन्य जगहों पर रहे थे। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस कल बलरामपुर पहुँच गई थी जहाँ आतंकी के घर खुदाई में मानव बम जैकेट सहित भारी विस्फोटक बरामद किये गए।
Post A Comment:
0 comments: