नई दिल्ली- पूरी दुनिया को पता है कि टर्की कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ खड़ा है क्यू कि वहाँ के राष्ट्रपति अर्दोआन और मलेशिया ने भी यूएन की आम सभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया था। लगभग एक साल पहले यूएन की आम सभा में तुर्की और मलेशिया भारत को बड़ा झटका दिया था। अब फिम अभिनेता आमिर खान ने
टर्की के राष्ट्रपति रजप तैयप एर्दवान की पत्नी एमिली एर्दवान से मुलाकात की जिसके बाद भारत में आमिर खान को फिर खलनायक कहा जा रहा है। हालांकि आमिर खान ने इस मुलाक़ात को एक निजी मुलाकात बताया लेकिन सवाल पूछा जा रहा है कि आमिर खान का भारत विरोधियों से कैसा याराना है?
Isn't it a Anti national Step ?Amidst India turkey clash over Kashmir issue ,he is making chaos with president Erdogan wife . Why so ?
— Shubhanshu Sharma (@Shubhan14676891) August 17, 2020
आमिर खान को लेकर हंगामा इसलिए भी बरपा है क्योंकि ये वही आमिर खान हैं, जिन्होंने असहिष्णुता के हंगामे के बीच ये कहा था कि भारत में डर लगने लगा है। ऐसे में टर्की के राष्ट्रपति के साथ आमिर खान का मेलजोल बीजेपी, आरएसएस और वीएचपी से जुड़े बहुत लोगों को रास नहीं आया है। हालांकि कांग्रेस इस पूरे हंगामे को फिजूल बताने की कोशिश कर रही है, यही वजह है कि कांग्रेस को भी लोग सोशल मीडया पर भला भुला कह रहे हैं। ट्विटर पर गद्दार आमिर खान ट्रेंड हो रहा है।
#गद्दार_आमिर_खानMy name is Khan and I believe in Caliphate : Amir Khan #गद्दार_आमिर_खान pic.twitter.com/6RCGlfaE0v— Sandeep Chouhan (@Sandeep53580129) August 17, 2020
Post A Comment:
0 comments: