Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

28 दिन बाद घर पहुंचे ESIC अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे डाक्टर का जोरदार स्वागत

esic-Faridabad-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: डॉ. यतिंदर सिंह जोकि "ई एस आई सी हस्पताल" फरीदाबाद में कोरोना रोगी वार्ड में कार्यरत है और पिछले 28  दिनों से लगातार कोरोनाग्रस्त मरीजों कि सेवा के बाद कल घर वापस आए। उनका स्वागत "Progressive Residents Organization" सेक्टर-14 संरक्षक  सतीश मलिक , अध्यक्ष  राकेश सिंगला ,गणमान्य सदस्य  राकेश गुप्ता ,  सुभाष अदलक्खा , नरेश गुप्ता , कुकरेजा, सरवागी , कौशल  और अन्य प्रमुख निवासियों ने किया। 

डॉ. यतिंदर सिंह,  वीरेंद्र सिंह तंवर  के पुत्र हैं, जो बडखल क्षेत्र में  में तहसीलदार हैं और इस कारोना समय में प्रशासकीय कार्यों के प्रबंधन के लिए ड्यूटी कर रहे हैं। संस्था के लोगों ने कहा कि हम और समाज पूरे दिल से पिता पुत्र को इस विकट समय में मानवता की सेवा के लिए तहेदिल से धन्यवाद करते हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: