Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

IAS रानी नागर के स्तीफे को लेकर PM मोदी से बात करें गुर्जर समाज के बड़े नेता- राजेश खटाना

Rajesh-Khatana-Support-IAS-Rani-Nagar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: राजेश खटाना एडवोकेट इंचार्ज लीगल विभाग हरियाणा युवा कोंग्रेस ने जारी एक बयान में कहाँ की भारत की  बेटी रानी नागर के इस्तीफ़ा सरकार द्वारा बिना इस मामले की उच्च जाँच करवाए स्वीकार करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हैं आज इस घटना ने देश में बड़े पदों पर भी अगर महिला सुरक्षित नहीं हैं तो आम महिला की सुरक्षा का अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं रानी नागर की घटना ने इस प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर एक सवालिया निशान लगा दिया हैं मेरी सरकार से माँग हैं की रानी नागर के केस में रानी द्वारा दी गयी शिकायत पर सरकार ने क्या कार्यवाही की उसका सासार्वजनिक करना होगा ताकी लोंग जान सके की सरकार की मंशा क्या हैं। 
राजेश खटाना ने कहाँ की वर्तमान सरकार और समाज के नेताओ को इस मामले मे देश के प्रधानमंत्री से इस केस की उच्च जाँच करवाने के लिए माँग करनी ज़रूरी हैं बहुत चिंता का विषय हैं की देश की एक बेटी किसी इंसान के शोषण से परेशान हो कर इस्तीफ़ा दे देती हैं और इस देश और प्रदेश की सरकार मौन रहती हैं रानी ने किन हालतों में इस्तीफ़ा दिया हैं कम से कम प्रदेश के मुखिया का बात करके या मिलकर ये पता करना था परंतु ये सब नहीं हुआ जो बहुत दुःख की बात हैं। 

राजेश खटाना ने कहा  की अगर हम गुर्जर समाज की बात करे तो कृष्णपाल गुर्जर केंद्र सरकार में मंत्री हैं और सचिन पाइलट राजस्थान के उपमुख्यमंत्रीहैं और भी काफ़ी नेता पवाँर मे समाज के हैं इनको सीधा इस मामले में प्रधानमंत्री जी बात करनी  चाहिए। खटाना ने माँग की इस मामले मे देश के सभी समाजिक और राजनीतिक दल दलगत राजनीति से हटकर देश की इस बेटी की मदद करे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: