नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सोशल मीडिया पर फिर जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। राहुल गांधी ने लॉकडाउन में पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से बात की। उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि उनकी जमकर फजीहत होने लगी। राहुल गांधी के पत्रकारों द्वारा लॉकडाउन पर जबाब देते हुए कहा कि मैं पिछले कुछ महीनों से मैं बड़े पैमाने पर एक्सपर्ट्स से बात कर रहा हूं जिनमें देश के, विदेश के, भारत के अंदर और बाहर, हर जगह के एक्सपर्ट्स हैं। उनसे बात करके मुझे अच्छी समझ हो गई है कि क्या चल रहा है। मैं इनसे बातचीत पर कहना चाहता हूं कि लॉकडाउन एक पॉज बटन है। लॉकडाउन किसी भी तरह कोविड वायरस का समाधान नहीं हो सकता है। लॉकडाउन एक पॉज बटन की तरह है कि आप बटन दबाते हैं और लॉकडाउन तक वायरस का संक्रमण रुक जाता है। जब भी हम लॉकडाउन से बाहर आएंगे, वायरस फिर से फैलने लगेगा।
अब सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि अगर लॉकडाउन न हुआ होता तो भारत में कोरोना हाहाकार मचा रहा होता। तमाम कोरोना पॉजिटिव इधर उधर घूम रहे होते और लाखों लोग कोरोना का शिकार हो गए होते। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष में अब भी बचपना भरा पड़ा हैं। पढ़ें कौन क्या लिख रहा है।
राहुल गांधी के पास अलौकिक शक्तियां है उसे दिव्य ज्ञान है मेरे हिसाब से एक बार अपनी मम्मी के साथ अपनी नानी के यहां जाना चाहिए ताकि वहाँ भी लोगो को मदद मिल सके ....!!— पिंकू शुक्ला (@shuklapinku) April 16, 2020
Lockdown Corona का हल नहीं ऐसा राहुल गांधी ने अभी अपने Press conference में कहा ... हे ऊपर वाले अब क्या बोलूँ ? ये कैसी सलाह हे लोगों को ?????? जमातीयो को अब कौन शह दे रहा है ? 😡😡😡😡— Nighat Abbass (@abbas_nighat) April 16, 2020
Post A Comment:
0 comments: