फरीदाबाद: आज इस करोना बीमारी की महामारी के चलते एन.आई.टी-86 फ़रीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा के क़रीबी कहे जाने वाले वार्ड 5 से प्रिन्स कम्बोज जी ने बताया कि आज स्वयं अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में उन्होंने 600 kg सब्ज़ी अपनी नेक कमाई से अपनी इच्छानुसार दान की ! जिसमें 200 kg सब्ज़ी (विद्या दर्शन पब्लिक स्कूल) , 200 kg सब्ज़ी गुरुद्वारा सिंह सभा जवाहर कॉलोनी , 200 kg सब्ज़ी प्रेस कॉलोनी मंदिर में भिजवायी ! एवं कम्बोज जी ने अपील कि कोई भी व्यक्ति अपना जन्मदिन, अपनी शादी की सालगिरह न मानते हुए अपनी इच्छानुसार सेवा का योगदान ग़रीब मज़दूरों को खाना खिलाने में करें।
कम्बोज जी ने बताया जिस प्रकार विधायक नीरज शर्मा ने अपनी सैलरी व एल.टी.सी छोड़ कर एक अच्छा उदाहरण दिया ! उसी प्रकार विधायक जी के नक़्शे क़दम पर टीम पंडित जी अपना आगे भी सहयोग करती रहेगी ! इसमें मुख्य रूप से साथीगण भंडारे में सहयोग करवाने में सचिन नेगी , रजनीश पाठक , सुमित, परवीन लाख़न जी, राजकुमार , मनुज , सचिन गर्ग , जीतेश भसीन , उमेश ग्रोवर , संजीव मग्गू व बनवाने में एवं पैक करवाने में परवीन शर्मा , प्रदीप श्रीवास्तव जी, सुभाष , शिव कुमार , कंचन सिंह , सुभाष , विनीत , श्यमबीर , राजेंद्र नेगी , हरिराम , योगेश चावला मोजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: