Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सुनियोजित साजिश से करवाया गया था दिल्ली में दंगा, उमर खालिद सहित कइयों पर FIR दर्ज 

Delhi-Sps-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: दिल्ली में दंगा एक सुनियोजित साजिश के तहत करवाया गया था ये हरियाणा अब तक ने अपने पाठको को उसी समय बता दिया था और अब हमारे उस दावे पर लगभग मुहर लग गई है।  दिल्ली पुलिस ने जामिया के छात्रों मीरन हैदर और सफूरा जरगर के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है। हैदर की तरफ से पेश हुए वकील अकरम खान का कहना है कि पुलिस ने जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद के खिलाफ भी यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने एफआईआर में दावा किया है कि सांप्रदायिक दंगा एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत करवाया गया था था, जो कथित तौर पर उमर और दो अन्य लोगों ने रची थी। इस लिंक पर हरियाणा अब तक की पुरानी पोस्ट पढ़ सकते हैं। खबर जारी है


हैदर और जरगर फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। दोनों को कथित तौर पर फरवरी में सांप्रदायिक दंगों को भड़काने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जरगर जामिया कोऑर्डिनेशन समिति का मीडिया कोऑर्डिनेटर है जबकि हैदर इस समिति का सदस्य है। 35 वर्षीय हैदर पीएचडी छात्र है और दिल्ली में राजद की युवा इकाई का अध्यक्ष है। इन लोगों और  पर राजद्रोह, हत्या, हत्या के प्रयास, धार्मिक आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी फैलाने और दंगे करने का भी मामला दर्ज किया गया है। एक और पुरानी पोस्ट नीचे लिंक पर 


आपको बता दें कि नागरिकता क़ानून के विरोध के समय उमर खालिद कई राज्यों में घूम रहा था और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के समय इसने महाराष्ट्र में भड़काऊ भाषण दिया था। उस दौरान देश के कई शहरों में नागरिकता क़ानून का विरोध हो रहा था और कई जगहों पर प्रदर्शन चल रहे थे। ये इन्ही लोगों की साजिश के कारण हो रहा था। ये लोगों को भड़का रहे थे और लोग इनके भड़कावे में सड़कों पर बैठ रहे थे। उत्तर प्रदेश में लगभग दो दर्जन लोगों की जान गई जबकि दिल्ली में 53 लोग जान  गंवा बैठे। इन्ही लोगों के कारण और वर्तमान में कोरोना लॉकडाउन में इन जैसे लोग ही गरीबों को भड़का रहे हैं। ये चाहते हैं कि गरीब सड़क पर उतरें और वहां कोई कोरोना संक्रमित हो और तमाम गरीबों को कोरोना हो जाए ताकि ये केंद्र सरकार को घेर सकें।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: