फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने आज लाक डाउन नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 एफ आई आर दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनावश्यक रूप से रोड पर घूमने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 184 चालान किए है। 24 वाहनों को इस दौरान पुलिस ने इंपाउंड भी किया है।
फरीदाबाद पुलिस लॉक डाउन नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ रोजाना कार्यवाही कर जेल भेज रही है। पुलिस आयुक्त के के राव ने कहा कि यदि किसी को आवश्यक कार्य के लिए मूवमेंट करनी है तो वह पास बनवा कर ही मोमेंट करें। नियमों की पालना करें संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग करें यदि कोई व्यक्ति मास्क लगाता हुआ नहीं मिलता है तो पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
Post A Comment:
0 comments: