Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद की सब्जी मंडियों को करवाया जा रहा है सेनेटाइज- विपिन यादव

Faridabad-Sabji-Mandi-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद:  जिले की सब्जी मंडियां जनता के फायदे के लिए खुली हैं लेकिन शहर के लोग सब्जी मंडियों में बिना मास्क लगाए न जाएँ और सब्जी मंडी के सभी दुकानदार भी मास्क का प्रयोग करें। ये कहना है मार्केट कमेटी फरीदाबाद के सचिव विपिन यादव का जिन्होंने आज ओल्ड फरीदाबाद और डबुआ कालोनी की सब्जी मंडी को सेनेटाइज करवाया। उन्होंने कहा कि डबुआ सब्जी मंडी काफी बड़ी है और कल के जनता कर्फ्यू के बाद आज मंडी खुली है और आज भी सब्जी मंडी में काफी भीड़ देखी गई जिस वजह से आगे भी सब्जी मंडी को सेनेटाइज करवाने का काम जारी रहेगा। 

उन्होंने कहा कि जनता को समझना होगा कि कोरोना के कारण भीड़ में जाने से बचना जरूरी है इसलिए परिवार का कोई एक सदस्य ही सब्जी मंडी सब्जी खरीदने पहुंचे और मास्क लगाकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में पर्याप्त मात्रा में सब्जियां और फल आ रहा है इसलिए जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि  कोरोना के खतरे को देखते हुए मंडी में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मंडी परिसर में नियमित सफाई कराने के साथ ही रासायनिक तरल का छिड़काव कराया जा रहा है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: