Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

रेप पीड़िता ने हरियाणा सरकार /पुलिस से मांगा इंसाफ

Rape victim seeks justice from Haryana government / police
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़ 13 जनवरी: एक महिला जो मूलनिवासी सीतापुर यु पी ,अम्बाला में कार्यरत है व लगभग 2 महीने पहले लखनऊ से चंडीगढ़ ट्रैन द्वारा आयी व प्लेटफार्म नंबर 1 पर आफिस की  गाड़ी के इंतजार के वक्त उसकी मुलाकात महेंद्र सिंह व सोनिया से हुई ,जिन्होंने बताया कि उनके बच्चे विदेश में सेटल्ड है और यदि वह भी जाना चाहे तो हम मदद करवा देंगे , महेंद्र ने अपना मोबाइल भी महिला  को दिया । 28 दिसम्बर को लक्ष्मी ने महेंद्र को फ़ोन किया तो महेंद्र ने अम्बाला बस स्टैंड पर मिलने को कहा तो महिला 1 बजे अम्बाला पहुंची लेकिन महेंद्र वहां नहीं मिला ,लेकिन उसने बताया कि उनके यहां मेहमान हैं इसलिए महिला  उनके घर ही आ जाये , महिला कहेनुसार इस्माइलाबाद बस से  उतर गयी जहां महेंद्र अपनी कार में उसका इंतजार कर रहा था , वहां से वो उसे पेहोवा अपने घर ले गए , रास्ते में अच्छी बातें भी हुईं, घर में दो लोग और थे लेकिन महेंद्र की पत्नी नहीं थी , महेंद्र ने कहा कि बाजार गयी हैं , वहीं महेंद्र ने दुष्कर्म किया व बाद में शाम को पेहोवा की अंधेरी गली में कार से उतार फेंक दिया। 

पीड़ित महिला ने अपने कजन को फोन कर कुरुक्षेत्र वीमेन पोलिस स्टेशन में 29 दिसम्बर को एफ आई आर 0122 ,रेजिस्टर करवाई  .पुलिस के आला अधिकारियों को मिलने का समय भी मांगा , व अम्बाला में हरियाणा सरकार के मंत्री को भी मिलकर 6 जनवरी को दरख्वास्त दी , राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली में भी दरख्वास्त दी लेकिन मुझे इंसाफ नहीं मिल रहा , में हरियाणा सरकार से गुहार लगती हूँ , जल्द से जल्द मुलजिम महेंद्र को गिरफ्तार कर बनती करवाई करें व मुझे इंसाफ दिलाने की कृपा करें। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: