नई दिल्ली: जम्मू -कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में पत्थरबाजी की घटनाएं न के बराबर हुईं लेकिन हाल में नागरिकता क़ानून के विरोध में कई राज्यों में जम्मू-कश्मीर के पत्थरबाजों जैसे कुछ पत्थरबाज दिखे। उत्तर प्रदेश में एक ही दिन में उतने पत्थरबाजों को ऊपर भेजा गया जितने शायद जम्मू कश्मीर में एक दिन में कभी नहीं भेजे गए थे। जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजों को पत्थरबाजी के लिए पैसे मिलते थे।
अब दिल्ली के शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शन पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वाइरल वीडियो में कहा गया कि शाहीन बाग़ में 500 रूपये दिहाड़ी पर महिलाएं प्रदर्शन के लिए लाई जाती हैं। उन्हें मुफ्त में जायकेदार बिरयानी भी मिलती है इसलिए अपने बच्चों को भी बिरयानी खिलाने लाती हैं। अब शाहीन बाग़ के प्रदर्शन पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृषणपाल गुर्जर ने तंज कसते हुए लिखा है कि रोड बन्द कर दिन में लाखों लोगों को परेशान करने वाली दिल्ली क्रांति मात्र 500 रुपये की निकली?
रोड बन्द कर दिन में लाखों लोगों को परेशान करने वाली दिल्ली क्रांति मात्र 500 रुपये की निकली?— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) January 16, 2020
Post A Comment:
0 comments: