चंडीगढ़, 3 जनवरी- हरियाणा विधानसभा का आगामी सत्र 20 जनवरी, 2020 को प्रात: 11.00 बजे बुलाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य से अनुरोध किया जाएगा।
यह जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मंत्रिमण्डल की आज यहां हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देने के लिए बुलाए गए एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोंधित करते हुए दी।
श्री मनोहर लाल ने बताया कि इस सत्र की अवधि 20 से 22 जनवरी, 2020 तक रहेगी। 22 जनवरी को विधानसभा सदन में ही लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला सभी विधायकों के प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करेंगे, जिसमें हरियाणा के लोकसभा व राज्यसभा के सभी 15 सांसद भी उपस्थित रहेंगे।


Post A Comment:
0 comments: