नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रदूषण पर चर्चा हुई। दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को घेरते हुए संसद में कहा कि 5 साल पहले वह अकेले खांसते थे और अब पूरी दिल्ली खांस रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले 4.5 वर्षों से दिल्ली के सीएम कहते रहे कि प्रधानमंत्री उन्हें काम नहीं करने देते, दिल्ली के उपराज्यपाल उन्हें काम नहीं करने देते। पिछले 6 महीनों में हर कोई उन्हें काम करने दे रहा है, वह सब कुछ मुफ्त में बाँट रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस सांसद डॉ. काकोली घोष दास्तीदार लोकसभा में प्रदूषण पर चर्चा करने के लिए मास्क पहनकर पहुंची। हालांकि कुछ लोगों द्वारा कॉमेंट के बाद उन्होंने मास्क हटा दिया।
Parvesh Sahib Singh Verma, BJP, in Lok Sabha: Aaj jo usne (Delhi CM) Dilli ko diya hai ki 5 saal pehle akela Delhi CM khaasta tha, aaj poori Dilli khaas rahi hai. All he has given to Delhi for free is, pollution. https://t.co/BQF9eiq1ZN— ANI (@ANI) November 19, 2019
Post A Comment:
0 comments: