नई दिल्ली: महाराष्ट्र हरियाणा में एक साथ चुनाव हुए और एक साथ परिणाम भी आये लेकिन सिर्फ हरियाणा में सरकार बनी महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया लेकिन अब भी सरकार बनाने के हर प्रयास जारी हैं। शिव सेना कांग्रेस और एनसीपी से बात और बैठकें कर रही है तो भाजपा की भी बैठकें जारी हैं। कहा जा रहा है कि शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी की बात अब लगभग बन गई है तो भाजपा भी शिवसेना की नींद उड़ा रही है।
कल भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई, इस बैठक में हिस्सा लेने के बाद जब भाजपा नेता आशीष शेल्लार बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से सिर्फ इतना कहा, ‘..जय श्री राम, हो गया काम’.
भाजपा कोर कमेटी की इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, आशीष शेल्लार, पंकजा मुंडे, गिरीश महाजन समेत पार्टी के कई नेता शामिल रहे।आशीष शेल्लार की इस बात से शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस भी हैरत में है। आगे क्या होता है समय बताएगा।
Proud to attend the meeting of single largest party of 14th Maharashtra Legislative Assembly election i.e. BJP MLA meeting at Dadar ! Addressed by @Dev_Fadnavis ji & @ChDadaPatil ji ! pic.twitter.com/j2LAL8hwRN— Adv. Ashish Shelar - ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) November 14, 2019
Post A Comment:
0 comments: