Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हुड्डा की नई टीम से विद्रोही खुश, दी बधाई

Ved-Prakash-Vidrohi-Greet-Team-Hooda
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

6 नवम्बर 2019 : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कांग्रेस विधायक दल नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा आफताब अहमद को विधायक दल का उपनेता, राव दानसिंह को सचिव, धर्मसिंह छौकर को कोषाध्यक्ष, भारत भूषण बत्तरा को मुख्य सचेतक व नीरज शर्मा, चिरंजीव राव, शीशपाल सिंह को सचेतक नियुक्त करने का स्वागत करते हुए हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। विद्रोही ने कहा कि विधायक दल के इन पदाधिकारियों की नियुक्ति से विधानसभा में जनमुद्दों को उठाने व सरकार की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करने में कांग्रेस को और धार मिलेगी। वहीं विद्रोही ने हरियाणा विधानसभा 2019 के प्रारंभिक सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण को दिशाहीन, नीरस बताया जिसमें न तो भाजपा सरकार की पूर्व सरकार की उपलब्धियों की चर्चा है और न ही भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का विकास का भविष्य का कोई रोड मैप है। अभिभाषण से साफ है कि राज्यपाल ने मात्र औपचारिकता निभाई है। वहीं राज्यपाल के इस अभिभषाण से इंगित होता है कि जनता द्वारा ठुकराये जाने पर भाजपा में भारी मायूसी है और वह जजपा के साथ मिलकर प्रभावी तालमेल नही बना सकी है। 

विद्रोही ने कहा कि इस अभिभाषण से हरियाणा किसान, मजदूरों, मेहनतकशों, गरीबों, व्यापारियों, कर्मचारियों, उद्योगपतियों व आमजनों को निराशा व जुमलों के सिवाय कुछ नही मिला और भविष्य के प्रति निराशा का भाव उपजा है। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के प्रथत सत्र में ही जिस तरह कांग्रेस ने प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभाकर भाजपा-जजपा सरकार को घेरा है व सरकारी पक्ष कांग्रेस के सवालों का प्रभावी व सार्थक जवाब देने में अक्षम रहा है, उससे साफ दिख रहा है कि आने वाले पांच सालों में भाजपा-जजपा सरकार को कांग्रेस के रूप में प्रभावी, रचनात्मक विपक्ष का सामना करना पड़ेगा। विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस ने जनादेश के अनुरूप विधानसभा में व सड़कों पर प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभानी प्रारंभ कर दी है। विधानसभा सत्र की समाप्ति के तुरंत बाद हरियाणा कांग्रेसजन 7 से 14 नवम्बर तक सड़कों पर उतरकर मोदी-भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, आर्थिक बदहाली, बढ़ती रोजगारी व आमजनों की समस्याओ को लेकर जनसंघर्ष करेंगे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: