नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे कहा गया है कि ये वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का है जहां मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन पर लगे होडिंग बैनर को हटा रहे निगम कर्मी को मंत्री के समर्थकों ने बुरी तरह पीटा व गंदी गंदी गालियां भी दी।
#इंदौर मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन पर लगे होडिंग बैनर को हटा रहे निगम कर्मी को मंत्री के समर्थकों ने बुरी तरह पीटा व गंदी गंदी गालियां भी दी। कहाँ है मंत्री जी क्या इस अभद्रता के लिए माफी मांगेंगे निगमकर्मियों से ? @tulsisilawat @JVSinghINC @OfficeOfKNath @ChouhanShivraj pic.twitter.com/KCQ8nCJWfV— Sandeep Singh संदीप सिंह 'सहर' (@SINGH_SANDEEP_) November 6, 2019
इस वीडियो के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है कि इसको कहते हैं कानून की धज्जियां उड़ाना। जब मंत्री और उसके समर्थक ही कानून और व्यवस्था का सम्मान ना करें, बेलगाम हों, तो किसी और से क्या उम्मीद की जाए! बेशर्म सरकार के बददिमाग मंत्री और उनके समर्थक, क्या मेरे प्रदेश को अराजकता के अंधकार में झोंककर ही दम लेंगे!
इसको कहते हैं कानून की धज्जियां उड़ाना। जब मंत्री और उसके समर्थक ही कानून और व्यवस्था का सम्मान ना करें, बेलगाम हों, तो किसी और से क्या उम्मीद की जाए! बेशर्म सरकार के बददिमाग मंत्री और उनके समर्थक, क्या मेरे प्रदेश को अराजकता के अंधकार में झोंककर ही दम लेंगे! #MP_मांगे_जवाब https://t.co/NPaszHsuRE— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 6, 2019
 
 
 
 

 

 
Post A Comment:
0 comments: