चंडीगढ़: चुनाव परिणाम के लगभग 17 दिन हो गए लेकिन हरियाणा में अब भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में तीन दिन से डटे हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल की आज के आज भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हो गई है। जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।
सीएम मनोहर लाल तीन दिन से अमित शाह से मुलाक़ात के लिए प्रयास कर रहे थे। आज सीएम के साथ सुभाष बराला और संगठन मंत्री सुरेश भट्ट भी अमित शाह से मिलने पहुंचे। अब जल्द कुछ नेताओं की किस्मत खुल सकती है और एलान हो सकता है कि किसे-किसे मंत्रिमंडल में जगह मिल रही है।
Post A Comment:
0 comments: