नई दिल्ली: सोमवार हरियाणा केबिनेट की मीटिंग से पहले दिल्ली में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक संपन्न हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में चर्चा की गई कि मिशन 75 पूरा क्यू नहीं हुआ। क्या कमियां रह गईं। सूत्रों की मानें तो बैठक में बैठक में दिसंबर में होने वाले संगठन चुनावों पर भी चर्चा हो सकती है। संभावना है कि इसके लिए चुनाव अधिकारी की भी नियुक्ति की जाए। बैठक में नए चुनकर आए विधायकों प्रशिक्षण शिविर लगाने और सीएमओ के गठन पर भी चर्चा की जानकारी सूत्रों द्वारा मिल गई है।
बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत कोर ग्रुप के अन्य सदस्य प्रभारी अनिल जैन, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, सांसद रतनलाल कटारिया, कृष्णपाल गुर्जर, संजय भाटिया, राव इंद्रजीत सिंह, भाजपा महिला इकाई की अध्यक्ष निर्मल बैरागी, मंत्री अनिल विज, कंवरपाल गुर्जर, पूर्व मंत्री रामबिलास मंत्री, ओपी धनखड़, राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: