Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फेरस सिटी के ठगों ने निवेशकों को खून के आंसू रुलाया- फरीदाबाद पुलिस का दिल भी पत्थर का हुआ

Ferrous-City-Faridabad-Fraud
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं हो रहा है। इस जिले में पैसा फेंक तमाशा देख का कारोबार सबसे ज्यादा फल-फूल रहा है। बड़े लोग कितनी भी ठगी कर लें उन पर जल्द आंच नहीं आती। गरीब एक रोटी भी चुरा ले तो नीमका पहुँच जाता है। शहर में बड़ा गड़बड़झाला करने वाला एक बिल्डर सैकड़ों निवेशकों को खून के आंसू रुला रहा है लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद वो पुलिस की पकड़ से बहुत दूर है। फेरस सिटी के बिल्डर सुरेंद्र सेठी और आशीष सेठी पर बल्लबगढ़ में एक एफआईआर जबकि थाना भूपानी में आधा दर्जन से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं। निवेशकों का कहना है कि पैसे देकर इसने कई एफआईआर रद्द करवा दी है। निवेशकों का कहना है कि ये मामले 2013 से लेकर 2018 तक दर्ज होते गए। किसी मामले पर अब तक कार्यवाही नहीं हुई। देखें दर्ज मामलों की लिस्ट 

यही नहीं इस बिल्डर पर दिल्ली में संगीन धाराओं के तहत धोखाधड़ी के दर्जनों मामले दर्ज हैं उसकी भी लिस्ट देख लें। 

निवेशकों का कहना है कि फेरस वालों ने फरीदाबाद में तमाम निवेशकों के लगभग ढाई सौ करोड़ हड़प लिए हैं। कुछ निवेशकों ने लगभग 10 साल पहले पैसा जमा करवाया था लेकिन उन्हें आशियाना अब तक नहीं मिला। वो कोर्ट कचहरी और पुलिस के चक्कर लगाते-थक गए हैं और अब जल्द फरीदाबाद की सड़कों पर उतरने का प्लान बना रहे हैं। हरियाणा अब तक ने आज फेरस सिटी सेक्टर 89 का दौरा किया और वहाँ मौजूद गार्डों से पूंछा कि यहाँ फ़्लैट बेंचें जा रहे हैं या बंद है तो उन्होंने कहा कि बेंचे जा रहे हैं और उन्होंने एक नंबर भी दिया जिसे देख लगा कि बिल्डर अब भी फ़्लैट देने के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं। फेरस सिटी की ये बिल्डिंग अब जर्जर भी होने लगी है। ये वीडियो देखें 

यहाँ निवेशकों ने 2006 में फ़्लैट बुक करवाए थे और अब तक उन्हें फ़्लैट नहीं मिला। कइयों ने मामला दर्ज करवाया तो पुलिस ने कोई ऐक्शन नहीं लिया। कहा गया कि फेरस सिटी को  कंप्लीशन नहीं मिली जिस कारण निवेशकों के खून पसीने की कमाई अटकी पडी है। जब काम्पीलशन नहीं मिली तो अब फ़्लैट क्यू बेचें जा रहे हैं क्या अब भी लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।  हरियाणा में गरीबों को ठगने वाले मौज कर रहे हैं। अधिकारियों पर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं। हरियाणा सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे ठगों को कौन बचा रहा है। क्यू पुलिस ऐसे ठगों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। क्या कहीं से पुलिस पर कोई भ्रष्ट अधिकारी या नेता दबाव तो नहीं बना रहा है। इस ठग की फरीदाबाद में कई जगह जमीनें हैं और हर जगह से फ्राड की खबरें आ रहीं हैं।  ये वीडियो देखें कुछ ही समय में इससे जुडी दूसरी खबर का इन्तजार करें 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: