नई दिल्ली: भाजपा से मिल सरकार बना तीन दिन में अपने दाग धुलवा भाजपा का साथ छोड़ भागे अजीत पंवार अब उद्धव सरकार में मलाई खाने के लिए तैयार बैठे हैं। आज महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक शपथ ले रहे हैं जहां अजीत पंवार ने बयान दिया है कि मैं एनसीपी में ही हूं। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वह पार्टी का निर्णय होगा। इसका सीधा मतलब है कि वो उद्धव ठाकरे की सरकार में मलाई खाने के लिए तैयार हैं। इसके पहले जब वो विधानसभा पहुंचे तो अजीत पंवार की बेटी सुप्रिया सुले ने उनका स्वागत किया और गले लगाया।
भाजपा की बात करें तो शायद वो अजीत पंवार को समझ नहीं पाई और फटाफट उनके साथ मिलकर सरकार बना ली लेकिन पंवार के साथ ज्यादा विधायक नहीं थे और तीन दिन में भी सब गड़बड़ हो गया। सीएम और डिप्टी सीएम को स्तीफा देना पड़ा। स्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस कहा कि अजीत ने बिना शर्त समर्थन दिया था, उन्होंने समर्थन क्यों वापस लिया इसका जवाब वह ही देंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या अजीत का बीजेपी को समर्थन देना शरद पवार के इशारे पर हुआ है, इस पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब भी पवार से पूछना चाहिए।
Devendra fadanvis says to Ajit pawar-अब व्यर्थ रोने से क्या फ़ायदा सोच लेना कि हम तुम मिले ही नही!@caustic_kanya @priyankac19 @DrKumarVishwas @Dev_Fadnavis @AjitPawarSpeaks #MaharashtraKaMahaDrama pic.twitter.com/2HeKUVIX9k— Shashank Shukla (@iShashankshukla) November 26, 2019
Post A Comment:
0 comments: