भिवानी, 14 नवंबर। प्रदेश की मनोहर-दुष्यंत सरकार द्वारा अपने मंत्रिमंडल में वैश्य समाज को जगह नहीं देने का अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट ऑर्गनायज़ेशन के प्रदेश संयुक्त मंत्री पंकज कसेरा ने जमकर विरोध किया है। उन्होंने कहा की प्रदेश में वैश्य समाज के 8 विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुँचे है, परंतु आठों में से एक भी वैश्य समाज के विधायक को मंत्रिमंडल में जगह न देना अग्रवाल समाज का अपमान है।
कसेरा ने कड़ा रुख़ अपनाकर प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की मनोहर-दुष्यंत सरकार अगर वैश्य समाज को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करेगी तो प्रदेश का अग्रवाल समाज सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा निकालने का काम करेगा। उन्होंने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से माँग करते हुए कहा की सरकार जल्द ही वैश्य समाज के विधायक को भी मंत्रिमंडल में शामिल करे, अन्यथा अग्रवाल समाज इसका प्रदेश स्तर पर पुरज़ोर विरोध करेगा। कसेरा ने कहा की अग्रवाल समाज इस तरह का अपमान नहीं सहेगा।
Post A Comment:
0 comments: