फरीदाबाद: बल्लबगढ़ के पास कल पीएम मोदी की चुनावी रैली को लेकर मनोज यादव डीजीपी हरियाणा ने सेक्टर 61 रैली स्थल पहुंचकर सिक्योरिटी व्यवस्था का निरीक्षण किया। पुलिस महानिदेशक श्री यादव ने सुरक्षा ड्यूटी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एडीजीपी सीआईडी अनिल राव , पुलिस आयुक्त केके राव ने भी ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सुरक्षा ड्यूटी में के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर डीआईजी श्री कुलविंदर सिंह मधुबन, कमांडेंट श्री डी के भारद्वाज मधुबन, डीसीपी सेंट्रल श्री लोकेंद्र सिंह,डीसीपी एनआईटी श्री अर्पित जैन, श्रीमती नीतिका गहलोत sp स्टेट क्राइम ब्यूरो , श्रीमती नाजनीन भसीन sp रेवाड़ी, श्री हामिद अख्तर sp सिक्योरिटी, श्री पंकज नैन Sp सिक्योरिटी, श्री हिमांशु गर्ग dcp ट्रैफिक गुडगांव ,श्री नरेंद्र बिजराणिया sp पलवल, श्री राजेश कुमार dcp ballabgarh, श्री सुरेश कुमार dcp ट्रैफिक फरीदाबाद, श्री सुमेर सिंह यादव dcp वेस्ट गुडगांव के अलावा फरीदाबाद के acp व विभिन्न जिलो से आये Dsp और गुडगांव, पलवल, रेवाड़ी नुह व भौण्डसी इत्यादी से आये पुलिस फोर्स के जवानों को सुरक्षा ड्यूटी के बारे में बताया। स्टेज ड्युटी, पाण्डाल ड्युटी और पार्किग डयुटी का भी निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की कोई कोताहि नहीं होनी चाहिए। सभी अलर्ट रहकर ड्यूटी करेगे।
पुलिस प्रवक्ता ने कहां की चुनावी रैली में हिस्सा लेने वालो से अपील है की रैली में कोई भी प्रतिबंधित वस्तु ज्वलनशील पदार्थ या कोई बिडि- सिगरेट, माचिस इत्यादि ना लेकर आये।
सीकरी बाईपास से व सेक्टर 17 बाईपास से सेक्टर 61 रैली स्थल तक जाने वाले मार्ग पर ड्यूटी लगाई गई है सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है।
बाईपास से रैली स्थल की तरफ आने वाले वाहनों जैसे कि बसों की पार्किंग, छोटे वाहनों की पार्किंग अलग अलग बनाई गई है। मीडिया की पार्किंग व सभी वीआईपीज की पार्किंग अलग से बनाई गई है। सभी से अनुरोध है के वाहनों के मुताबिक बनाए गए पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करें।
Post A Comment:
0 comments: