फरीदाबाद: शहर में कल शाम अचानक तेज हवा चली जिसके बाद तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए। किसी ने कहा कि सेक्टर 31 में गुर्जर सेना की बैठक के कारण ये हवाएं चलीं तो किसी ने कहा कि एमआईटी में पंडित लहर अब आंधी बन चुकी है। तेज हवाओं के दौरान कई नेताओं की जनसभाएं और पद यात्राएं जारी रहीं। एनआईटी में टीम पंडित जी ने पदयात्रा निकाल लोगों से समर्थन माँगा और नीरज शर्मा को जिताने की अपील की।
पदयात्रा में दिग्गज कांग्रेसी नेता रिंकू भड़ाना और ललित भड़ाना के शामिल होने से नीरज शर्मा के हाथ को और मजबूती मिली। दोनों नेताओं ने डबुआ कालोनी में नीरज के लिए वोट माँगा। आज का मौसम भी कुछ वैसा ही है। कहीं-कहीं आसमान पर अब भी बदल छाए हुए हैं। आज कई प्रत्याशी पदयात्रा निकालेंगे। देखते हैं आज किसकी हवा चलती है।
Post A Comment:
0 comments: