फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान अरावली के भू माफियाओ की बल्ले-बल्ले हो रही है। सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों की चुनाव में व्यस्तता का फायदा कई भू माफिया उठा रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक़ वन विभाग के अधिकारी से शिकायत की गई है कि लक्कड़पुर निवासी देवेंद्र भड़ाना अरावली पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। श्याम भड़ाना ने ये शिकायत की है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी को निर्माण के वीडियो भी भेजे हैं।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक़ अरावली पर कोई भी निर्माण नहीं हो सकता और कांत एन्क्लेव ढहाया जा चुका है और हाल में नगर निगम ने कई फ़ार्म हाउसों को ढहाया लेकिन निर्माणकर्ता अब भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: