चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीख संभवतः कल घोषित हो सकती है और अगले हफ्ते भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। हरियाणा के पलवल विधानसभा में इस बार कमल खिल सकता है। यहाँ भी भाजपा की टिकट मांग रहे दीपक मंगला हरियाणा अब तक के ऑनलाइन पोल में गौरव गौतम से पीछे चल रहे हैं जिसे देख लगता है कि पलवल में गौरव गौतम की छबि काफी अच्छी है।
एक दिन पहले शुरू हुए ऑनलाइन सर्वे में दीपक मंगला को 45 फीसदी लोग उम्मीदवार के रूप में पसंद कर रहे हैं तो गौरव गौतम को 55 फीसदी लोगों ने अब तक पसंद किया है। अब तक इस सर्वे पोस्ट पर 5800 लोगों ने वोट किया है जबकि पोस्ट पर 41 000 रीच्ड हैं। पोल अभी पांच दिन तक और चलेगा।


Post A Comment:
0 comments: