फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीख से पहले आज भी हरियाणा के कई नेताओं ने जगह-जगह नारियल फोड़ा। पांच साल से नारियल का इन्तजार कर रही एक मुख्य सड़क को लेकर कल हमने कल एक खबर प्रकाशित की थी। हार्डवेयर-प्याली रोज जहाँ एक हर रोज लगभग एक लाख लोग आते जाते हैं पांच वर्षों से न किसी नेता को इस सड़क के जानलेवा गड्ढे दिखे न किसी अधिकारी को। अब चुनावों में नेता बड़े बड़े दावे और वादे करेंगे लेकिन नेता बहुत झूंठ बोलते हैं ये काफी हद तक सच है। किसी नेता को एक लाख लोगों का दर्द नहीं दिखा। इस सड़क पर सैकड़ों गड्ढों के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।
कल हमने शहर के नेताओं से अपील की थी कि किसी के पास एक नारियल बचा हो तो यहाँ फोड़ दें लेकिन शायद किसी नेता ने ऐसा करना उचित नहीं समझा। नेताओं को लगता है कि जनता मोदी की मुरीद है और टिकट मिली तो नाव अपने आप पार हो जाएगी। ट्विटर पर हमने कई नेताओं को खबर का लिंक टैग किया था। अब जानकारी मिली है कि हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल तक भी ये खबर पहुँची है और उन्होंने हमारी खबर पर एक कमेंट कर लिखा है कि सम्बंधित विभाग इस पर काम कर रहा है। उद्योगमंत्री के इस ट्वीट से एक उम्मीद जगी है कि शायद जल्द इस मुख्य सड़क का नंबर लग जाये और जल्द यहाँ भी नारियल फूट जाये। जल्द आचार संहिता लगने वाली है शायद ही चुनाव के पहले यहाँ नारियल फूट सके। वैसे नेता चाहें तो सब कुछ कर सकते हैं लेकिन जब नहीं चाहेंगे तो कुछ नहीं होगा। उद्योगमंत्री का ये क्षेत्र होता तो आज यहाँ नारियल फूट सकता था लेकिन वो चाहेंगे तो जल्द यहाँ नारियल फोड़वा देंगे क्यू कि वो पूरे प्रदेश के मंत्री हैं।



Post A Comment:
0 comments: