Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पंचकूला, जींद व करनाल को खट्टर ने दिया 1363 करोड़ रूपये  

Haryana-cm-sps-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 12 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने आज 1363 करोड़ रुपये की लागत से पंचकूला, जींद व करनाल जिलों की 56 परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन कर जिलावासियों को बड़ी सौगात दी है।
        मुख्यमंत्री ने आज करनाल के डॉ. मंगलसैन ऑडिटोरियम से पंचकूला व जींद जिले की परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से तथा करनाल जिले की परियोजनाओं का मौके पर अनावरण किया। इन परियोजनाओं में पंचकूला जिले की 4 परियोजनाओं पर करीब 705 करोड़ रुपये, करनाल जिले की 47 परियोजनाओं पर 585 करोड़ रुपये और जींद जिले की 4 परियोजनाओं पर 73 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ने 263 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले करनाल शुगरमिल के विस्तारीकरण कार्य का भी भूमि पूजन किया।
        पंचकूला की 705 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में, 650 करोड़ रुपये की लागत से राजीव-इंदिरा कॉलोनी व खडक़ मंगोली की झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए सैक्टर 20 व 28 पंचकूला में 7500 मकानों का शिलान्यास, 50 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से सैक्टर 20, 21 एवं 24, 26 को जोडऩे वाली सडक़ व घग्गर नदी पर पुल के कार्य का शिलान्यास, 4 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से सैक्टर 32 में सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास, 25 लाख रुपये की लागत से माता मनसा देवी प्रंागण में कला एवं सांस्कृति कार्य विभाग, हरियाणा के सहयोग से सुप्रसिद्ध शिल्पकारों द्वारा रचित समकालीन कलावृतियों का अनावरण शामिल है।
मुख्यमंत्री ने जींद जिले की करीब 73 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया, जिनमें ऊंचाना शहर में नरवाना-जींद सडक़ को ऊचाना-लितानी सडक़ से जोडऩे के लिए ऊचाना बाईपास का शिलान्यास जिस पर करीब 58 करोड़ रुपये खर्च आएगा, 9 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से उठान परियोजना डुमरखा खुर्द, सुदकैम कला, काब्रच्छा, अलीपुरा, गेंडाखेड़ा,  करसिन्धु व कुचराना खुर्द का शिलान्यास, 1 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से उठान परियोजना घासो खुर्द, घासो कलां का शिलान्यास, 3 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से बहुउद्देशीय हॉल डमुरखा कलां का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने करनाल में 10 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें 1 करोड़  96 लाख 88 हजार रुपये की लागत से बने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मूनक के कार्यालय, 10 करोड़ रुपये की लागत से बने करनाल में जिला ऑडिटोरियम, 7 करोड़ 96 लाख 48 हजार रुपये की लागत से कर्ण स्टेडियम के सिंथैटिक ट्रैक का कार्य, 93 लाख 74 हजार रुपये की लागत से दनियालपुर गांव की सडक़ का मजबूतीकरण, सुधारीकरण और इंटरलॉकिंग का कार्य, 5 करोड़ 26 लाख 13 हजार रुपये की लागत से अग्रसैन चौंक से बलड़ी बाईपास को 6 लेन का कार्य, 1 करोड़ 27 लाख 12 हजार रुपये की लागत से मुस्सेपुर से इंद्री रोड-गढ़ीबीरबल रोड नजदीक तुसंग ब्रिज की नई सडक़ के निमार्ण कार्य, 1 करोड़ 9 लाख 21 हजार रुपये की लागत से महमदपुर-जड़ौली रोड से कुंजपुरा-मुगलमाजरा रोड, 46 करोड़ 99 लाख 82 हजार रुपये की लागत से करनाल नगरनिगम के तहत 27 नई वैध कॉलोनियों तथा 9 गांवों में जल आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त करने कार्य, 35 लाख 60 हजार रुपये की लागत से करनाल नगरनिगम के तहत जुंडला गेट की शिवपुरी में शिव वाहन शैड, ड्राईवर रूम व पूजा स्थल के कार्य, 26 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से पंडित दीनदयाल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय कुटेल में नर्सिंग एवं फिजियोथैरेपी के ब्लॉक का उद्घाटन शामिल है।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने करनाल में 37 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया, जिनमें 40 लाख 36 हजार रुपये की लागत से गोंदर का खेल स्टेडियम, 1 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से गोंदर गांव के तालाब को फाईव पौंड सिस्टम में विकसित करना, 1 करोड़ 9 लाख 54 हजार रुपये की लागत से जलमाना गांव में जगदुमनी ऋषि आश्रम में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण, 1 करोड़ 81 लाख 42 हजार रुपये की लागत से पाढा गांव में घाट पर नहाने के लिए सीढिय़ां और बरामदा, 1 करोड़ 3 लाख 74 हजार रुपये की लागत से रिसालवा गांव में महिला एवं पुरूष घाट, सामुदायिक केन्द्र व पुजारी का कमरे का निर्माण, 1 करोड़ 5 लाख 83 हजार रुपये की लागत से सालवन गांव में तीर्थ की चारदीवारी, महंत का कमरा और मेन गेट का निर्माण, 99 लाख 12 हजार रुपये की लागत से गोंदर गांव में स्नान घाट, पानी की निकासी के लिए पाईपलाईन, बेंच व महिला घाट का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 59 लाख 58 हजार रुपये की लागत से निसिंग से सिंगड़ा गांव की सडक़ा का सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल 83 लाख 7 हजार रुपये की लागत से इंद्री के शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी रोड से करनाल रोड तक दोनों साईड पर फुटपाथ का कार्य, 3 करोड़ 50 लाख 21 हजार रुपये की लागत से करनाल-कैथल रोड से कुचपुरा रोड के सुधारीकरण, विस्तारीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य, 6 करोड़ 80 लाख 10 हजार रुपये की लागत से करनाल-मेरठ रोड से घरौंडा वाया अमृतपुर कलां-कैरवाली-कालरम-ज्ञानपुरा तक की सडक़ पर इंटरलॉकिंग का कार्य, 1 करोड़ 21 लाख 60 हजार रुपये की लागत से राजपुर से यमुना बांध तक नई सडक़ का निर्माण कार्य, 3 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से न्यू घीड़-गढ़ीबीरबल रोड तक इंटरलॉकिंग का कार्य, 15 करोड़ 87 लाख 15 हजार रुपये की लागत से नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के तरावड़ी में 50 बैड अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य, 3 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से समानाबाहू गांव में सब हैल्थ सैंटर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निर्माण कार्य, 3 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से पधाना गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निर्माण कार्य, 4 करोड़ 46 लाख 97 हजार रुपये की लागत से पाढा गांव में सब हैल्थ सैंटर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 49 लाख 79 हजार रुपये की लागत से बिलौना से मूंड की सडक़ का निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: