Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के घर गणपति महोत्सव की धूम, नामी-गिरामी कलाकारों का लगा जमावड़ा

Ganesh-Chaturthi-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल के फरीदाबाद के सेक्टर 17 स्थित घर पर आयोजित गणपति महोत्सव में लगातार सेलीब्रिटी और देश की जानी मानी हस्तियों का फरीदाबाद आना जारी है, जहां भगवान गणेश विराजे हैं ठीक उनके बगल में स्टेज है जहां पूरे दिन गीत संगीत बच्चों के मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, वैसे तो पूरे दिन चहल-पहल रहती है लेकिन सभी कार्यक्रम मुख्य रूप से दो पार्ट में सम्पन्न हो रहे हैं,  पहला सुबह की आरती के बाद और दूसरा शाम की आरती के बाद, शाम की आरती के बाद देश के प्रतिष्ठित कलाकार अपनी कला अपने फन के माध्यम से भगवान गणेश के दर पर अपनी अरदास लगा रहे हैं, इस कड़ी में दूसरे दिन यानी 3 सितंबर की शाम को बॉलीवुड के चमते सितारे चंद्रचूड़ सिंह ने बप्पा के दर पर ना सिर्फ अपनी हाजिरी लगाई बल्की हज़ारों लोगों के सामने एक भजन भी प्रस्तुत किया। गणपत्ति बप्पा के दर्शन के लिए विदेशी मेहमान भी चल कर फरीदाबाद मे बप्पा के दर पर आए, केंद्र में मंत्री माननीय राव इंद्रजीत सिंह भी बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे, प्रसिद्ध सिंगर बंटी जी ने जब अपनी मधुर आवाज से भजन गाया तो मानो पूरा पंडाल ही भक्तिभाव में झूम उठा।

नामी गिरामी कलाकारों के बीच भगवान गणेश के भजन पर जब बच्चों ने सुदर ग्रुप डांस किया तो छोटे-छोटे बच्चों की कोरियोग्राफी और उनकी मनमोहक आदा के सभी कायल हो गए। देश के जाने माने प्ले-बैक सिंगर विशाल मिश्रा भी मुंबई से चल कर फरीदाबाद में गणपति बप्पा के दरबार पर आए तो वहां मौजूद श्रद्दालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई, मंच पर जब विशाल मिश्रा हों और उनके चाहने वाले जब आमने सामने हों तो बिना उनके गीत सुने भला कौन जाने देता, लोगों ने उनसे अपनी मधुर आवाज़ में एक गाना गाने की फरमाइश की जिसे वो टाल नहीं पाए, जब विशाल मिश्रा ने मंच से गुनगुनाना शुरू किया तो देखने वाले झूम उठे, इस बीच विपुल गोयल के करीबी सांसद व महान गायक हंस राज हंस भी गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने विपुल गोयल के घर पहुंचे और अपनी मधुर आवाज से भगवान गणेश के समक्ष अपनी अरदास लगाई, हंसराज हंस के गीत पर हज़ारों लोग झूमने लगे। अंत में जिनका फूरे फरीदाबाद को इंतज़ार था उन्हें अपने समक्ष रूबरू देख कर देखने वाले भाव विभोर हो गए, देश का जाना पहचाना परिवार, सिंगर बृजवासी ब्रदर्स अपने पूरे परिवार के साथ भगवान गणेश के दर्शन के लिए फरीदाबाद पहुंचे और अपनी मधुर आवाज़ का सभी को दीवाना बना लिया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: