फरीदाबाद: बल्लबगढ़ के पार्षद दीपक चौधरी ने पीएम मोदी से अपील की है कि बल्लबगढ़ से मूलचंद शर्मा को ही भाजपा की टिकट दी जाए। दीपक चौधरी का कहना है कि मूलचंद शर्मा को टिकट मिली तो उन्हें हराने में आसानी हो जाएगी और हमें ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ेगा। दीपक ने कहा कि वो बल्लबगढ़ के सभी बूथों पर जा चुके हैं और हर जगह मूलचंद शर्मा का लोग नाम लेते ही भड़क जाते हैं जिसे देख लगता है कि बल्लबगढ़ के लोग उनके कामकाज से बेहद नाराज हैं और उन्हें सबक सिखाने को बेताब हैं।
दीपक चौधरी ने कहा कि इन पांच सालों में मूलचंद शर्मा ने अपना ही विकास किया। बल्लबगढ़ के विकास पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया जबकि सीएम ने खूब पैसे दिए और ये पैसे न जाने कहाँ गुम हो गए। उन्होंने कहा कि हाल में समाजसेवी वरुण श्योकंद और पदमश्री ब्रम्ह दत्त ने खुलासा किया कि मूलचंद शर्मा ने सरकार को लगभग 30 करोड़ का चूना लगाया है। हो सकता है ये बात सौ फीसदी सच हो क्यू कि पांच साल में बल्लबगढ़ में यही सब हुआ है। सीएम ईमानदार बन बैठे रहे और उनके नेता डकारते चले गए। दीपक ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार को इसकी जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल, अमित शाह और पीएम मोदी से मेरा अनुरोध है कि भाजपा की टिकट मूलचंद शर्मा को दी जाये।
Post A Comment:
0 comments: