Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दूल्हे की तरह नाच गा हर भाजपा कार्यकर्ता को जीत रूपी दुल्हन लाना है- अनिल जैन 

Anil-Jain-BJP-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र, 2० सितंबर राकेश शर्मा: जब से हरियाणा राज्य का गठन हुआ है, उसके बाद प्रदेश में पहली बार ऐसी सरकार बनी जिसने प्रदेश एवं समाज हित में पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए ने केवल प्रदेशवासियों को दिलों में जगह बनाई अपितु प्रदेश को तरक्की और खुशहाली के पथ पर अग्रसर किया। आज प्रदेशवासी सरकारी की कार्यप्रणाली से पूरी तरह संतुष्ट हैं। अब अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए उत्सव एवं परीक्षा के समान हैं जिसमें उन्हें पार्टी के दूल्हे रूपी उम्मीदवार के साथ नाचते गाते हुए जीत रूपी दुल्हन को घर लेकर आना है। ये शब्द आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने  होटल सैफरॉन में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे। वे आज भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केन्द्र प्रमुख, पालक, व जिला कुरुक्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में  भाग लेने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट ने भी शिरकत की।  जिला अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का प्रारंभ भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। 

डॉ. अनिल जैन ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट किया कि बेशक एक-एक सीट से कई नेता चुनाव लडऩे की इच्छा पाले हुए हैं, परन्तु टिकट तो किसी एक को मिलना है तो ऐसी स्थिति में बाकी सभी को खुशी-खुशी उसके साथ चलना होगा। जो साथ नहीं चलेगा, उसको साथ चलाने का काम आप कार्यकर्ताओं को करना होगा। उन्होंने कहा कि बेशक टिकट वितरण में जिले से प्रदेश कमेटी का अहम रोल होता है लेकिन अन्तिम फैसला केन्द्रीय समिति ही करती है। 
नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार विश्वपटल पर भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। आज हर देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत पलक पावड़े बिछाकर कर रहा है जिससे हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। उन्होंने कंलक रूपी धारा-37० को निरस्त कर भारतवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि  जहां भी पार्टी जीतेगी, उससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मजबूती मिलेगी और वे विश्व में 13० करोड़ लोगों की आवाज को बुलन्द करने का काम करेंगे।
प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा जिसमें लगभग 3००० किलोमीटर तक का सफर तय किया गया। इस यात्रा को अपार जनसमर्थन मिला। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य अबकी बार 75 पार को पाने के लिए कार्यकर्ता भाजपा सरकार द्वारा किए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं व पन्ना प्रमुखों को उनके कार्य के प्रति सचेत करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में न रह कर अपने दायित्वों का निर्वहन सचेत रह कर निष्ठा के साथ करे। तभी भाजपा कुरुक्षेत्र जिला की चारों सीटों पर विजय दर्ज कर पाएगी। 

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, भाजपा जिला प्रभारी सत्यवान शेरा, जिला अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, विधायक थानेसर सुभाष सुधा, विधायक लाडवा डॉ. पवन सैनी, शुगर फैड के चेयरमैन हरपाल सिंह चीका, जिला परिषद के अध्यक्ष गुरदयाल सुन्हेडी, प्रदेश संयोजक धुम्मन सिंह किरमच, शकुंतला शर्मा, जिला विस्तारक जगदीश राणा, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राज कुमार सैनी, जिला महामंत्री रविन्द्र सांगवान, सुशील राणा, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कवातरा, जिला उपाध्यक्ष परमजीत कश्यप, रोशन बेदी, जिला सचिव अमित रोहिल्ला, पृथ्वी सिंह, मोर्चों के अध्यक्ष हैप्पी विर्क, मंदीप विर्क, रामपाल पाली, लाडी पाल, नवाब सिंह संधू, निशा महेश्वरी, विनीत बजाज, सुरेन्द्र इसहाक पुर, रमेश बाहरी, बरखा राम, ओमबीर, सुरेश कश्यप, रामधारी शर्मा, गुलशन पुरी, बलबीर गुज्जर, अरुण कंसल, विक्रम अटवान, गोपाल राणा, ज्ञान चंद शर्मा, दीपक चौहान, प्रदीप सहगल, गणेश दत्त, अनु माल्यान, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: