पलवल, 15 अगस्त। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं, खिलाडिय़ों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में खिलाड़ी अभिषेक वर्मा को 18वीं एशियन खेल में कांस्य पदक व 52वीं आईएसएसएफ वल्र्ड चैंपियनशिप निशानेबाजी में सिल्वर पदक प्राप्त करने पर उनके पिता व जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक वर्मा को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ी मंयक रावत को 39वीं जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, अनुपमा को 62वें राष्टï्रीय स्कूल खेल में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक, जीतेन्द्र सोंलकी को 53वें जूनियर नेशनल वेटलिफटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक, राहुल तंवर व सागर सिंह को तीरंदाजी में, पैरा एथलिटिक्स के खिलाड़ी मुकेश, दिगम्बर, धरमेन्द्र, नीरज पोसवाल, कीर्ति व कविता को, वेटलिफटिंग में हरजीत कौर, निशानेबाजी में देवेश डागर तथा नरेश कुमार को ताकवाईंडों प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उद्योग मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में अंतराष्टï्रीय योग दिवस में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए योग गुरू सुधीर कुमार, चरण सिंह, सत्यवीर, कुमरवती व सुदेश आर्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले सभी स्कूली बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लोक कलाकार लीडर भजन पार्टी राजाराम को लोकसभा आम चुनाव के दौरान वोटिंग ताऊ बनकर लोगों को वोट बनवाने व मतदान के लिए जागरूक करने पर सम्मानित किया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पलवल के जल संरक्षण अभियान व ऑनलाईन हाउस होल्ड सर्वे में उत्कृष्टï कार्य करने व जल संरक्षण पुरस्कार के मापदण्ड पूरा करने पर ग्राम पंचायत मीरापुर व भोलड़ा को सम्मानित किया।
श्री विपुल गोयल ने 100 प्रतिशत दिव्यांग होने के बावजूद भी मुख्य कार्यकारी डी.आर.डी.ए. के कम्प्यूटर आपे्रटर जगदीश चन्द द्वारा मनरेगा के अंतर्गत सभी प्रोजेक्टस, बीपीएल, लोकसभा आमचुनाव, एमपी लैड व सीएम घोषणा आदि में पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया।
उद्योग मंत्री ने जिले के बेसहारा गोवंश को समय-समय विभागीय कार्यवाही में उत्कृष्टï सहयोग कार्य के लिए श्री अमर शहीद कान्हा गौशाला-बहीन, त्रिवेणी धाम गौशाला गांव गहलब, बाबा गोलमदास गौशाला सेवा समिति गांव मर्रोली को तथा 23 जुलाई 2019 को 12वीं के छात्र तुषार की नहर में डूबने से जान बचाने पर व पिछले कई वर्षों से सामाजिक समस्याओं को सुलझाने व सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले ग्राम छज्जूनगर के सतेन्द्र चौहान उर्फ कुल्लू को सम्मानित किया।
उन्होंने 10वीं की परीक्षा में 500 में से 494 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर आने जीवन ज्योति स्कूल पलवल के छात्र शिव कुमार तथा 500 में से 498 अंक प्राप्त करने पर बाल विद्या निकेतन खाम्बी के विद्यार्थी धीरज व बी.के. स्कूल की छात्रा हर्षिता को प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस विभाग के उप निरीक्षक मौ. इलियास, एसआई कुलदीप सिंह,एएसआई हरीश कुमार, रामेश्वर, हैड कास्टेबल हेमराज, कर्मजीत, साबिर, सीआईए स्टाफ के रिंकू,एसपीओ रोहताश तथा वोमन सैल की इंदुबाला के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठï अभियंता महेन्द्र ङ्क्षसह, जिला उद्योग केन्द्र के राजन धीमान, महिला राजकीय महाविद्यालय मिंडकोला के प्रिंसिपल डां. राकेश पाठक सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, उपाध्यक्ष हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड मेहरचन्द गहलोत ,भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, जिला परिषद की चेयरपर्सन चमेली देवी, उप प्रधान संतराम, उपायुक्त यशपाल, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजरानिया, अतिरिक्त उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह, नगराधीश श्रीमती आशिमा सांगवान, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: