नई दिल्ली: नई दिल्ली में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक शुरू हो गई है। लगभग 20 मिनट ये बैठक चलेगी उसके बाद केबिनट की बैठक होगी। सीसीएस की बैठक में विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री मौजूद हैं। साथ ही साथ NSA अजित डोभाल भी बैठक में शामिल हैं। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। उधर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस चाहती है कि प्रधानमंत्री कश्मीर मामले पर संसद में कोई बयान दें।
Congress MPs Ghulam Nabi Azad, Anand Sharma, Ambika Soni, and Bhubaneswar Kalita have given Adjournment Motion notice in Rajya Sabha, over Kashmir issue. (File pics) pic.twitter.com/4ybwQiii9V— ANI (@ANI) August 5, 2019
पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि कश्मीर के नेताओं की नजरबंदी लोकतांत्रिक आवाज को कुचलने जैसा है। चिदंबरम ने ट्वीट किया, "जम्मू-कश्मीर के नेताओं को घर में नजरबंद किया जाना इस बात का सिग्नल है कि सरकार अपने मकसद को हासिल करने के लिए सभी लोकतांत्रिक मूल्यों और सिद्धांतों को कुचल देगी। मैं उनकी नजरबंदी की आलोचना करता हूं."
The house arrest of J&K leaders is a signal that the government will defy all democratic norms and principles to achieve its objects. I condemn the house arrests.— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 5, 2019
Post A Comment:
0 comments: