नई दिल्ली: सीसीएस की बैठक ख़म हो गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक़ केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। गृह मंत्रालय ने कहा कि किसी भी राज्य में शांति भंग न हो इसके लिए राज्य सरकारें ठोस कदम उठायें। . उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही हिंसा को रोकने के लिए पुलिस से मॉक ड्रिल चलाने का निर्देश भी जारी किया गया है। उधर जम्मू कश्मीर में अब इंटरनेट के बाद केबल नेटवर्क भी बंद कर दिया गया है।
पहली बार लैंड लाइन नंबर को भी बंद किया गया है। कश्मीरी समझ नहीं पा रहे हैं क्या केंद्र सरकार क्या करने जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक़ गृह मंत्री अमित शाह संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे। उधर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेसी नेता दिग्वीजय सिंह ने ट्वीट किया है कि मोदी सरकार कश्मीर में लोकतंत्र ख़त्म करने जा रही है। उन्होंने लिखा है कि हम कश्मीर के लोगों के साथ खड़े हैं।
A diabolical and dictatorial plan of Modi to finish democracy in Kashmir. No stakeholder knows what’s in store in J&K except Modi Doval and Amit Shah. We stand with people of Kashmir & Kashmiriyat as strongly as we stand for India and democracy.— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 5, 2019
Post A Comment:
0 comments: