फरीदाबाद: 5 अगस्त। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 व 35-ए हटाने तथा जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाकर देश के सिर पर सोने का ताज रखा है। ये कहना है भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक हरेंद्र जनौली का जिन्होंने कहा कि ये कारनामा सिर्फ भाजपा कर सकती थी।
हरेंद्र जनौली ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत के सिर का ताज है जिसे आज केंद्र सरकार ने संसद में पूर्ण रूप से मोहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत देश है तथा अपने दुश्मनों की नापाक हरकतों को समाप्त कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी ने एक ही झटके में कश्मीर की समस्या का हल कर दिया है। जिससे कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह एक ऐतिहासिक सही कदम है। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी शाह जिंदाबाद के नारे लगाए और लड्डू बांटे गए।
Post A Comment:
0 comments: