Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

परदे के भीतर डाली जा रही है छत, फरीदाबाद के युवक ने PM-CM से लगाईं अपनी दुकान और जान बचाने की गुहार

nh-5-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: शहर के पांच नंबर में रहने वाले पवन दुआ ने पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से गुहार लगाईं है कि उनकी दुकान के ऊपर अवैध रूप से छत बनाया जा रहा है जिस कारण उनकी लगभग 50 साल पुरानी दुकान कभी भी गिर सकती है। पवन दुआ ने एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट को पीएमओ और सीएमओ हरियाणा को टैग किया गया है। ट्वीट में लिखा गया है कि सीएम सर एनआईटी 5 में मेरी शाप का अवैध रूप से छत बनाया जा रहा है। बनाने वाले हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। प्लीज हेल्प मी
इस ट्वीट के बारे में पवन दुआ से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि दुकान मेरी है लेकिन छत नहीं इसका कोर्ट में मामला भी चल रहा है लेकिन इसी बीच उसके ऊपर छत बनाया जा रहा है जिस कारण मेरी दुकान का छत कमजोर हो गया है और छत में दरारें पड़ गईं हैं और वो कभी भी गिर सकता है। उन्होंने कहा कि पर्दा लगाकर छत अवैध रूप से मनाया जा रहा है और बनाने वाले छुट्टी के दिन, शनिवार और रविवार को छत बनाने हैं और पवन का आरोप है कि निगम अधिकारी और स्थानीय नेताओं के सपोर्ट से अवैध छत बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बारिश के समय मेरी दूकान में पानी भी भर जाता है। 

उन्होंने कहा कि हम लड़ाई झगड़ा नहीं चाहते हम चाहते हैं कि समाज के बीच में बैठकर बातचीत हो जाए और हमारी दुकान किसी तरह बच जाये लेकिन छत बनाने वाले एक तरफ़ा कर रहे हैं और हमें धमकी भी देते हैं। उन्होंने कहा कि हाल में मेरे पिता जी को धमकी दी गई और मेरे पूरे परिवार को धमकियां मिल रहीं हैं और अगर मेरे परिवार के साथ कोई घटना घटी तो छत बनाने वाले ही जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने पर बार स्थानीय थाने में उन लोगों की शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सीपी दफ्तर और सीएम विंडो पर शिकायत की लेकिन वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं की गई तो मैंने अब डायरेक्ट ट्वीट कर अपना दर्द पीएम और हरियाणा के सीएम तक पहुँचाया है और आशा है कि हमें धमकाने वालों और अवैध छत बनाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। देखें ये वीडियो

इस मामले में दुसरे पक्ष के लोगों की राय ली गई तो उनका कहना था कि हमारी कोई गलती नहीं है। दुसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि हम जो छत बना रहे हैं उससे पवन दुआ को ही फायदा होगा। जो परदे की बात की गई है वो बारिश की वजह से तिरपाल डाला गया और जो जान से मारने की धमकी देने की बात की जा रही है वो सरासर झूंठी है। उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। देखें उनका वीडियो

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: