फरीदाबाद: शहर के पांच नंबर में रहने वाले पवन दुआ ने पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से गुहार लगाईं है कि उनकी दुकान के ऊपर अवैध रूप से छत बनाया जा रहा है जिस कारण उनकी लगभग 50 साल पुरानी दुकान कभी भी गिर सकती है। पवन दुआ ने एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट को पीएमओ और सीएमओ हरियाणा को टैग किया गया है। ट्वीट में लिखा गया है कि सीएम सर एनआईटी 5 में मेरी शाप का अवैध रूप से छत बनाया जा रहा है। बनाने वाले हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। प्लीज हेल्प मी
Cm sir nit5 MA meri shop ka awaid roop se chat banya ja raha hai. Bananey waley humarey parivar ko jaan se marny ki dhamki de rahy hai. Please help me.@cmohry @PMOIndia pic.twitter.com/VAbZv7XEIr— pawan (@pawan73850280) July 5, 2019
इस ट्वीट के बारे में पवन दुआ से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि दुकान मेरी है लेकिन छत नहीं इसका कोर्ट में मामला भी चल रहा है लेकिन इसी बीच उसके ऊपर छत बनाया जा रहा है जिस कारण मेरी दुकान का छत कमजोर हो गया है और छत में दरारें पड़ गईं हैं और वो कभी भी गिर सकता है। उन्होंने कहा कि पर्दा लगाकर छत अवैध रूप से मनाया जा रहा है और बनाने वाले छुट्टी के दिन, शनिवार और रविवार को छत बनाने हैं और पवन का आरोप है कि निगम अधिकारी और स्थानीय नेताओं के सपोर्ट से अवैध छत बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बारिश के समय मेरी दूकान में पानी भी भर जाता है।
उन्होंने कहा कि हम लड़ाई झगड़ा नहीं चाहते हम चाहते हैं कि समाज के बीच में बैठकर बातचीत हो जाए और हमारी दुकान किसी तरह बच जाये लेकिन छत बनाने वाले एक तरफ़ा कर रहे हैं और हमें धमकी भी देते हैं। उन्होंने कहा कि हाल में मेरे पिता जी को धमकी दी गई और मेरे पूरे परिवार को धमकियां मिल रहीं हैं और अगर मेरे परिवार के साथ कोई घटना घटी तो छत बनाने वाले ही जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने पर बार स्थानीय थाने में उन लोगों की शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सीपी दफ्तर और सीएम विंडो पर शिकायत की लेकिन वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं की गई तो मैंने अब डायरेक्ट ट्वीट कर अपना दर्द पीएम और हरियाणा के सीएम तक पहुँचाया है और आशा है कि हमें धमकाने वालों और अवैध छत बनाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। देखें ये वीडियो
इस मामले में दुसरे पक्ष के लोगों की राय ली गई तो उनका कहना था कि हमारी कोई गलती नहीं है। दुसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि हम जो छत बना रहे हैं उससे पवन दुआ को ही फायदा होगा। जो परदे की बात की गई है वो बारिश की वजह से तिरपाल डाला गया और जो जान से मारने की धमकी देने की बात की जा रही है वो सरासर झूंठी है। उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। देखें उनका वीडियो
इस मामले में दुसरे पक्ष के लोगों की राय ली गई तो उनका कहना था कि हमारी कोई गलती नहीं है। दुसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि हम जो छत बना रहे हैं उससे पवन दुआ को ही फायदा होगा। जो परदे की बात की गई है वो बारिश की वजह से तिरपाल डाला गया और जो जान से मारने की धमकी देने की बात की जा रही है वो सरासर झूंठी है। उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। देखें उनका वीडियो
Post A Comment:
0 comments: