Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मनोहरलाल ले रहे है मुंगेरीलाल के सपने – जयहिन्द

Naveen Jaihind Badkhal Program
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

बडखल | रविवार  को आम आदमी पार्टी की बडखल में लखानी धर्मशाला में आयोजित बारह बजे विधानसभा स्तर की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन हुआ | शनिवार से इन बैठकों की शुरुआत की गई थी और जुलाई महीने में 40 विधानसभाओं में इन बैठकों का आयोजन किया जाएगा |  इस मीटिंग की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने की | इस मीटिंग में बूथ स्तर तक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए | प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी उर्जा और उत्साह है |हरियाणा में आम आदमी पार्टी बूथ स्तर तक संगठन मजबूती पर काम रही है | जिसके लिए हर विधानसभा पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली जा रही है | बूथ स्तर पर बूथ ब्रिगेड तैयार करने के लिए इस मीटिंग को बुलाया गया है जिसमे कार्यकर्ताओं को ट्रेनिग दी जायेगी | आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हर घर तक भाजपा के खिलाफ पोल-खोल हल्ला बोल अभियान के तहत दिल्ली के किये बिजली –पानी , किसान –जवान, शिक्षा –स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यों को लेकर जायेंगे | भाजपा के कार्यकाल को 5 साल होने वाले है लेकिन आज तक खट्टर सरकार ने अपना एक भी वायदा पूरा नही किया है |

जयहिन्द ने खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा कि फरीदाबाद की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है जिस तरह से प्रदेश  में गुंडाराज बना हुआ है |  आये दिन हत्या –डकैती जैसे अपराध खुले आम हो रहे है | अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे है | मुख्यमंत्री अपने चुनावी जुमलों के प्रचार में लगे हुए है | छोटी –छोटी बच्चियों के साथ रेप , छात्राओं के साथ आये छेड़खानी हो रही है | महिलाये अपने आप को घर में भी सुरक्षित महसूस नही कर रही है | भाजपा ने स्मार्ट सिटी के नाम पर हजारो करोड़ो खा गये , अरावली को खा गये | सारी गलियाँ टूटी-फूटी हुई है , थोड़ी सी बारिश होते ही पूरा शहर स्विमिंग पुल बन  जाता है | भाजपा सिर्फ लोगों को जाति –घर्म के नाम पर डराने का काम कर रही है | विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता बीजेपी वालों का खुट्टा पाड के दम लेगी |

कार्यक्रम संयोजक व बडखल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना  ने कहा कि आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है और घर –घर तक दिल्ली  सरकार के एतिहासिक काम व खट्टर सरकार के काण्ड  लेकर जायेंगे | इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द का अगल- अलग धर्म –सम्प्रदायों के प्रतिनिधियों ने पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया |

इस अवसर पर कई युवा नेता अंचित शर्मा, पंकज सिंह, पियूष जोशी, विहाल नामर, निखिल शर्मा उनके कई समर्थकों ने विधिवत तरीके से प्रदेशाध्यक्ष की मोजुदगी में पार्टी ज्वाइन की |  मीटिंग में फरीदाबाद लोकसभा अध्यक्ष जोगिन्दर वशिष्ठ जिला अध्यक्ष हरेंदर भाटी, सुनील ग्रोवर, राज्जुदीन, सूबेदार सतार, नरेंदर सरोहा, विनोद भाटी , गीता शर्मा , हीरा लाल सोनी , राजकुमार, सोहन राज , मजीत सैनी , सुमन लता वशिष्ठ , मंजू चौधरी , ऋतू कुमारी सहित बूथ स्तर तक के हजारों कार्यकर्ता मोजूद रहे |
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: