चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के सख्त नियम क़ानून को प्रदेश के गौ हत्यारे ठेंगा दिखा रहे हैं। हर रोज गौतस्करी हो रही है। किसी न किसी जिले में गौतस्कर रोज आतंक मचाते रहते हैं। दिनाक 14,07,19 को गो टास्क नूह इंचार्ज बलबीर व सतबीर को सूचना मिली के थाना पिनगवां के अंर्तगत एक गोमांश सप्लायर गो मास सप्लाई करता है।
सूचना सही मान बजरंगदल मानेसर के साथ मिलकर नाकेबन्दी की गई और भादस सिकरावा रोड रिठढ़ मोड़ पर एक युवक को गोमांश के साथ पकड़ा गया जो करीब 40 kg गोमांश लेकर जा रहा था मोके पर स्थानीय पुलिस और बजरंग दल मानेसर के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: