हर्षित सैनी: रोहतक, 25 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत कल गांव भैंसरू खुर्द के सरपंच दीपक शर्मा ने अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।
वहीं चमारियां गांव में संदीप हुड्डा के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। इस अवसर पर उन्होंने विकास शर्मा को तन-मन-धन से भाजपा के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विकास शर्मा ने कहा कि आज देश-प्रदेश में भाजपा की आंधी चल रही है। भाजपा की जनहितैषी नीतियों के कारण पूरा देश व प्रदेश का युवा भाजपा से जुड़ रहा है। भाजपा की आंधी के सामने विपक्षी दलों के तंबू उखड़ चुके हैं तथा वे चुनाव से पहले ही हार मान चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की दसों लोकसभा सीटें जीतने के बाद अब भाजपा इस बार प्रदेश में सभी 90 सीटों पर काबिज होगी तथा जनता को सुशासन व पारदर्शी सरकार देगी।
उन्होंने सभी का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें। हर कार्यकर्त्ता को पार्टी में उचित मान-सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर संजय चेयरमैन, शिवचरण, एडवोकेट शिव कुमार परमार, नरसिंह शर्मा, टिंकू, बल्लू जसिया, संदीप नेहरा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: