नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार मचा है तो दिल्ली एनसीआर में कहीं-कहीं और कभी-कभी मामूली बारिश हो रही है। यही हाल हरियाणा का भी है। किसी-किसी जिले में ही मानसून की तेज बारिश हो रही है, कई जिले सूखे पड़े हैं। किसान और विपक्षी नेता जिस तेज बारिश का इन्तजार कर रहे हैं वो तेज बारिश अभी नहीं हो रही है। किसानों को धान की फसल के लिए तेज बारिश का इन्तजार है तो विपक्षी नेताओं को सरकार की पोल खोलने के लिए मूसलाधार बारिश का इन्तजार है।
मौसम विभाग की मानें तो जल्द किसानों और विपक्षी नेताओं के अरमान पूरे हो सकते हैं और अगले 48 घंटों में दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक़ 25 और 26 जुलाई को राजधानी दिल्ली व इससे सटे एनसीआर के गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में भारी से बेहद भारी बारिश होगी। बारिश के कारण तापमान काफी लुढ़क जाएगा। हरियाणा के फरीदाबाद जिले की बात करें तो अगले दो दिनों तक यहाँ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा।
Post A Comment:
0 comments: