हर्षित सैनी: रोहतक, 12 जुलाई। पिछले पांच दिनों से गुम हुए अपने बेटे को ढूंढने के लिए आज गांव करौंथा के ग्रामीण योगेश ने पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा के समक्ष गुहार लगाई है। योगेश ने बताया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र सावन झज्जर रोड़ स्थित विश्वकर्मा स्कूल में पढ़ने के लिए आता था। जिसका कद 5 फुट, रंग गेहुंआ, चेहरा पर लाल एलर्जी, जिस्म पतला है।
सावन गत 8 जुलाई को घर से स्कूल के लिए आया था। स्कूल की छुट्टी के बाद से सावन कहीं गायब हो गया। जिसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला। जिस पर उसने शिवाजी कालोनी पुलिस थाना में इस सम्बन्ध में एफआईआर नं. 441, दिनांक 9 जुलाई को भादस की धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर लिया था लेकिन आज तक उसके बेटे सावन की तलाश नहीं की है तथा न ही कोई सुराग लगा सकी है।
योगेश ने कहा कि बेटे सावन के अचानक गुम हो जाने से उसके परिवार में मातम का माहौल है। वो स्वयं सारी रिश्तेदारियों में सावन को ढूंढ़ चुका है लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा है। योगेश ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए उसके बेटे सावन को ढूंढ़ने में उसकी मदद की जाए।
Post A Comment:
0 comments: