नई दिल्ली: ऋचा भारती मामला अब और तूल पकड़ने लगा है। रांची बार एसोशिएशन ने ऋचा को कुरान बांटने का फैसला सुनाने वाले जज मनीष सिंह के तबादले की मांग की है और उनके फैसले की आलोचना की है। बार एसोशिएशन ने सर्व सम्मति ने निर्णय लिया है कि मनीष कुमार की अदालत का बहिष्कार किया जा रहा है जब तक उनका तबादला नहीं हो जाता उनकी अदालत में कोई नहीं जायेगा। वकीलों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। उधर सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील भी अब ऋचा के साथ खड़े हो गए हैं। एक वकील साहब ने ये ट्वीट किया है।
#RichaBharti के पिता प्रकाश पटेल जी से विस्तृत बात हुई। Court Order की Copy उन्हें अब तक नहीं मिली है। मैंने उनसे अनुरोध किया की Copy मिलते हीं मुझे भेजें ताकि मैं शीघ्र Petition तैयार करके झारखंड उच्च न्यायालय जा सकूँ। ये जान के स्तब्ध हूँ की रिचा को तीन दिन जेल में काटने पड़े।— Alakh Alok Srivastav (@advocate_alakh) July 17, 2019
उधर अब भाजपा ऋचा भारती के साथ खड़ी हो गई है ,तमाम भाजपा नेता उनके घर पहुँचने लगे हैं। सोमवार को जज मनीष सिंह ने ऋचा को पांच कुरान बांटने का आदेश दिया था और पहला कुरान मंगलवार को बांटने का आदेश दिया था लेकिन ऋचा ने कल कुरान नहीं बांटा जिनका कहना है कि अभी उन्हें अदालत के आर्डर की कॉपी नहीं मिली है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं कोर्ट का सम्मान करती हूँ लेकिन मुझे लगता है कि ये सही फैसला नहीं है। ऋचा ने कहा कि मैंने कुछ भी आपत्तिनजक पोस्ट नहीं किया, सिवाय इसके कि मैंने रोहिंग्या मुसलमानों के भारत में रहने की अनुमति के खिलाफ अपनी राय व्यक्त की थी। यहां तक कि भारत सरकार उन्हें (रोहिंग्या) निकालने के पक्ष में है। बताया जा रहा है कि ऋचा को इस पोस्ट के लिए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
Richa Bharti was arrested because of this post. He has written reality.RT & Share. #RichaBharati pic.twitter.com/b921jvWxgN
— AVNIJESH (@Avnijesh) July 17, 2019
ऋचा सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं और आज सुबह से ही उनके घर पर भाजपा नेताओं और मीडिया का मजमा लगा है। हर कोई उनके और उनके पिता के पास फोन कर उनका साथ देने की बात कर रहा है।
Very well done Ranchi Bar Association.They said that they— Principle Patel (@PatelSiddhant_) July 17, 2019
will boycott Manish Singh's Court.
Kudos to Ranchi Bar Association & more power to you #RichaBhartipic.twitter.com/Q6nvYDj1t8
Post A Comment:
0 comments: