Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा पुलिस और गौरक्षकों ने तीन गौतस्करों को दबोचा

Cow-Taskar-Arrested
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: हरियाणा के गौ तस्कर किसी भी हालत में सरकार के नियम क़ानून को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। आज फिर गौरक्षकों और पुलिस ने तीन गौतस्करों को दबोचा है।एक जानकारी के मुताबिक़ दिनाक 16.07.19 को गो टास्क इंचार्ज बलबीर व सतबीर  को सूचना मिली के फिरोजपुर झिरका के गाव महू में एक गाड़ी बेलो से भरी हुई आई है  जहा टाइम पर पहुंचो  तो गाड़ी ओर गोतस्करों को पकड़ सकते हो। 

नूह सीआईए ओर बजरंग दल की टीम नूह से निकली और मौके पर पहुंचकर  7 गोवंश को बचाया और एक बन्द बॉडी कंटेनर को पकड़ा साथ में  3 गोतस्कर भी  मोके पर पकड़े गए।  मोके पर गो टास्क नूह से-इंचार्ज बलबीर, सतबीर,  बलराज, प्रवीण, ताहिर, सन्नी, भिवाडी गो रक्षा दल से-संजय, अजित, लाला,देविन्दर,सोनू, जसवंत, कालू, झिरका गो रक्षा दल से-रिंकू ओर उनकी टीम, झिरका सीआईए, स्थानीय पुलिस की  टीम और बजरंग दल मानेसर की टीम मौजूद रही। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: