कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा: बारिश का इन्तजार कर रहे किसानों के लिए बारिश राहत लेकर आई तो कुछ किसानों के लिए आफत भी बन गई है। कुरुक्षेत्र के किसान सुखबीर सिंह ने बताया कि मेरी जमीन गांव उन्टसल्मे मात्र 9 कनाल है और वो भी मैंने ठेके पर ली हुई है । उन्होंने बताया कि मेरी सारी फसल डूब गई है,ओर इस फसल के डूबने का कारण सरस्वती नदी की अच्छी तरह से सफाई ना करने का नतीजा है।गांव कोल्हापुर बलजिंदर सिंह ने बताया कि गांव उंटसाल ओर बागड़ो में 150 एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है जोकि सरस्वती नदी की चपेट में है।
उन्होंने कहा कि सरस्वती नदी की सफाई में करोड़ो रूपए का घोटाला है और चारो तरफ घास ओर कबाड़ की सफाई ना होने के कारण किसानों की फसल जलमंगन हुई है। जिससे किसानों की फसल को करोड़ो रुपए का नुकसान होने का अंदाजा है।
Post A Comment:
0 comments: