अनूप कुमार सैनी: दादरी/पानीपत/अंबाला, झज्जर, 16 जुलाई। जन विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ जननायक जनता पार्टी ने मोर्चा खोलते हुए प्रदेशवासियों की जन समस्याओं को लेकर हल्ला बोल दिया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में जजपा कार्यकर्त्ताओं ने आज दादरी, पानीपत, अंबाला व झज्जर जिले में भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया और उसके बाद बरोजगारी, अपराध, एसवाईएल समेत कई जन समस्याओं को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रोजगार, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि, व्यापार समेत तमाम क्षेत्रों में भाजपा सरकार की पोल खोलते हुए उसे जन विरोधी सरकार बताया।
दादरी में प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन
दादरी में जननायक जनता पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। शहर में विरोध प्रदर्शन के बाद जिला उपायुक्त को महामहिम राज्यपाल व प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
सोमवार सुबह दादरी में सैंकड़ों जेजेपी कार्यकर्त्ता रोज गार्डन में एकत्रित हुए। रोज गार्डन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बुरा हाल है। दिन दहाड़े हत्या, लूट, चोरी व महिला अपराध घटित हो रहे हैं। अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण मिलने के कारण उनका हौसला बढ़ता जा रहा है। हजारों युवाओं को रोजगार देने का दम भरने वाली भाजपा सरकार में बेरोजगारी अपने चरम पर है।
सरदार निशान सिंह ने कहा कि सरकार ने दादरी को जिला बनाकर केवल खानापूर्ति की है। यहां जिला स्तर की कोई सुविधा लोगों को प्रदान नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जिले बनने के बाद तेजी से विकास कार्य होने थे, मगर सरकार की पनाह में आज रोजाना यहां हजारों ओवरलोड वाहनों के जरिए लाखों रूपयों का घोटाला हो रहा है।
निशान सिंह ने कृषि मंत्री द्वारा ओवरलोड वाहनों की सीबीआई जांच करवाने की मांग पर उनसे सवाल करते हुए पूछा कि क्या मंत्री एक बार मुद्दा बनाकर भूल गए या वाक्ये में ही मामले की जांच करवाने की हिम्मत रखते हैं।
उन्होंने कहा कि आज किसानों को न पर्याप्त सिंचाई के लिए पानी मिल रहा और न ही बिजली दी जा रही। शहर व गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। बड़ शर्म की बात है कि सरकार जनता को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं करवा पा रही। लोगों को टैंकरों से पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। निशान सिंह ने कहा कि आज कई महिनों से दादरी में किसान मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे लेकिन किसान विरोधी सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा कि असियत तो ये है कि सरकार की नाकामी के चलते अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, दादरी में ओवरलोड वाहनों से रिश्वत के तौर पर करोड़ों रुपयों का खेल उजागर हुआ है। प्रदेश सरकार दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बजाए उनका तबादला कर बचाने में जुटी है। जब सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी आवाज उठाते हैं तो सरकार लाठी, डंडों को भय दिखाकर दबाने का प्रयास कर रही है। बैठक के बाद शहर में विरोध प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर जिला प्रधान नरेश द्वारका, विधायक राजदीप फौगाट, विधायक पृथ्वी नंबरदार, संजीव मंदौला, उमेद पातुवास, ओमपाल चौबारला, डा. विजय मंदौला, कुलदीप चरखी, मनफूल शर्मा, राजेश फौगाट, रामनिवास मिर्च, लक्ष्मी बलौदा, ऋषिपाल उमरवास, रिसाल सिंह धनासरी, डा. सुरेंद्र डाला, राजेश अटेला, एडवोकेट राकेश कलकल, रविंद्र सांगवान, अमरजीत सोनी, प्यारेलाल लांबा, सुरेश इमलोटा, राजेश सांगवान, सुबेदार जयबीर, भूपेंद्र बौंद, आशीष निमड़ी, योगेश इमलोटा, इश्वर सिंह, अशोक सिहाग, धर्मेंद्र , सुरेंद्र इत्यादि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
पानीपत में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़ ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
अनूप कुमार सैनी
पानीपत, 16 जुलाई। पानीपत जिले में जेजेपी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़ के नेतृत्व में सैंकेड़ों कार्यकर्त्ताओं ने प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
डॉ. केसी. बांगड़ के अनुसार यह प्रदर्शन सभी जिले मुख्यालयों पर सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ, महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रहने के खिलाफ, युवाओं को रोजगार ना दे पाने के खिलाफ व प्रदेश में प्रतिदिन बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था और डीजल व पैट्रोल के दामों में भारी वृद्धि के खिलाफ रोष जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून तंत्र पूर्ण रूप से फेल हो चुका है। यहां पर महिलाएं, व्यापारी व आम-जन कोई सुरक्षित नहीं है।
डॉ. बांगड़ ने कहा कि यह सरकार मात्र झूठे वायदे करके सत्ता हथियाने का काम करती है और उसके बाद जनता को बदहाल जीवन जीने के लिए मजबूर कर देती है, जिसका जेजेपी विरोध करती है और करती रहेगी व सरकार को आमजन के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए मजबूर कर देगी। उन्हेंने कहा कि आने वाले विधानसभा में इस अत्याचारी व निरंकुश सरकार को जनता प्रदेश से उखाड़ फैंकने का काम करेगी।
---------
अंबाला जजपा एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
अनूप कुमार
अंबाला, 16 जुलाई। अंबाला में जननायक जनता पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल की अध्यक्षता में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, महिला अपराधों में बढ़ोतरी, बिजली व पानी की समस्या, सीवरेज और पानी निकासी की समस्या, दंडनीय स्वरूप में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा का पतन, किसानों की दुर्दशा, खिलाड़ियों का घोर अपमान, बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम व बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त दफ्तर में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जजपा कार्यकर्त्ता अनाज मंडी से प्रदर्शन करते हुए डीसी दफ्तर पहुंचे और सरकार की पोल खोलने का काम किया।
इस दौरान एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार जनहित में काम करवाने को लेकर हर मोर्चे पर फेल रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कानून व्यवस्था का ये हाल बना दिया कि आज हर प्रदेशवासी की सुरक्षा राम भरोसे है।
इतना ही नहीं, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का भाजपा सरकार में बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि थोड़ी से बरसात से शहर में पानी भर जाता है। अंबाला के लोग हर साल इस दिक्कत से जूझते हैं लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ झूठे वायदे करना जानती है, न कि जनता का भला करना।
इस दौरान जेजेपी प्रदेश महासचिव राम सिंह कोडवा, प्रदेश प्रवक्ता दिलबाग सिंह नैन, किसान सैल के जिलाध्यक्ष दलवीर पूनियां, शहरी जिलाध्यक्ष हरपाल कंबोज, स्थानी निकाय सैल के जिलाध्यक्ष एमएस ढिल्लो, हलका प्रधान हरबिलाश रज्जू माजरा, हरकेश सुलर, रवि बब्याल, मनदीप बोपाराय, परमजीत भड़ी, नवीन हरी, प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी, हरबंस जलबेड़ा, बिंदर जलबेड़ा, जरनैल केसरी रजनी शर्मा, अनिल जंदेड़ी, अमरिंदर सौटा समेत पार्टी के कई पदाधिकारी व सैंकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
वहीं 16 जुलाई यानी कल जननायक जनता पार्टी कैथल, नूंह और फतेहाबाद जिले में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगी। इस दौरान फतेहाबाद में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, नूंह में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़ और कैथल में जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्त्ता प्रदर्शन करेंगे।
बहादुरगढ़ में ‘रोजगार मेरा अधिकार’ को लेकर युवा जजपा ने किया भाजपा विधायक के कार्यालय का घेराव
सन्तोष सैनी
झज्जर, 15 जुुलाई। बहादुरगढ़ में ‘रोजगार मेरा अधिकार’ को लेकर युवा जननायक जनता पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जेजेपी युवा प्रभारी सुमित राणा और युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान के नेतृत्व में सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्त्ता भाजपा विधायक नरेश कौशिक के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे और उसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जेजेपी युवा प्रभारी सुमित राणा ने कहा कि आज भाजपा सरकार की नाकामी के कारण प्रदेश का युवा नौकरियों के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली से लगते हरियाणा के जिलों में बड़ी-बड़ी निजी कंपनियां है लेकिन उनमें प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने में भेदभाव हो रहा है।
उन्होंने बताया कि इन कंपनियों को पैसे कमाने के लिए जमीन, संसाधन सारे हरियाणा के चाहिए लेकिन जब बात प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की आती है तो बीजेपी सरकार और निजी कंपनियां चुप बैठ जाती है।
युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने कहा कि आज सरकार प्राइवेट क्षेत्र में 75 प्रतिशत प्रदेश के युवाओं का रोजगार कोटा निर्धारित न करके प्रदेश के युवाओं का हक दाबे बैठी है, जो कि सरासर हरियाणवी युवाओं के साथ अन्याय हैं।
उन्होंने भाजपा को चेताते हुए कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का हक नहीं मिलने तक जेजेपी चुप बैठने वाली नहीं है। उन्होंने बताया कि युवा जेजेपा रोजगार मेरा अधिकार को लेकर 18 जुलाई को कुरुक्षेत्र जिले में प्रदर्शन करेगी।
Post A Comment:
0 comments: