कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा : बरसात का पानी लोगो के लिए आफत बन गया है कही सड़के टूटने लगी है तो कही किसी के आशियाने गिरने की कगार पर है। लेकिन इन सब के बीच कुरुक्षेत्र से यमुनानगर रोड पर मथाना के नजदीक सड़क पर लोग बरसात के पानी से मछली पकड़ने का काम कर रहे है। राजीव, सुशिल, नरेंद्र कुमार व अबकिल ने बताया कि बरसात का पानी गांव के जोहड़ से होता हुआ सड़को पर आ गया है और इस बहाव में भारी संख्या में मछलीया सड़को पर आ गई है जिनको पकड़ने का काम कर रहे है और बाजार में बेच कर मुनाफा कमाने का काम करेगे।
कुरुक्षेत्र में आफत बनी बारिश लेकिन बरसाती पानी से मछली पकडने वालो की मची होड़
Rain-In-Kurukshetra-Haryana
Post A Comment:
0 comments: