पलवल, 16 जुलाई। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने मंगलवार को खंड पलवल के गांव फिरोजपुर में लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से 70 एकड़ में बनने वाले रेल साईडिंग ऐट इंटीग्रेटिड लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गोयल ने दीप प्रज्जवलित व भूमि पूजन करके किया। इस अवसर उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पौधारोपण भी किया।
उद्योग मंत्री ने कहा कि नई-नई कम्पनियों के लिए जिला पलवल में ग्रामवासी जमीन उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे कि जिला पलवल आगामी वर्षो में देश के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि पलवल में इस प्रोजैक्ट के बनने से गांव फिरोजपुर के ही नहीं पूरे इलाके के विकास द्वार खुलेंगे। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।
विपुल गोयल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह लॉजिस्टिक पार्क फरीदाबाद, गुडग़ंाव व नूंह की इंडस्ट्रीज ग्रोथ के लिए एक वरदान सिद्ध होगा। जो कम्पनियां गुजरात या मुंबई की बंदरगाहों पर माल का आयात-निर्यात करती हैं उनके लिए यह एक मिल का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जिला महेन्द्रगढ़ में उत्तर भारत का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब बनाने जा रही है जोकि लगभग 1000 एकड़ में बनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने अब तक 900 एकड़ जमीन अधिकृत कर ली है। उन्होंने कहा कि विश्व में इज ऑफ डूर्इंग बिजनेस में भारत पहले 142 वें नम्बर पर था जो कि गत पांच वर्षों में 77 वे स्थान है और आगामी वर्षों में 20 वें स्थान पर अपनी पहचान बना सकेगा। इसी प्रकार हरियाणा इज ऑफ डूईंग बिजनेश में देश में पूर्व में 13 वें स्थान पर था जोकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश में तीसरा स्थान तथा उत्तर भारत में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राईवेट सैक्टर अब तक लगभग चार लाख बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मुहैया कराये हैं।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पर्यावरण को शुद्घ व सुरक्षित रखने के लिए रेल साईडिंग ऐट इंटीग्रेटिड लॉजिस्टिक पार्क परिसर में पौधा रोपण भी किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 28 जुलाई को पौधारोपण करके मैंगा प्लाटेंशन के रूप में मनाया जाए। पर्यावरण मंत्री ने लोगों से आहवान किया कि अगर हम सब पौधे की तीन साल सेवा करते हैं तो पौधे जीवन भर पर्यावरण को शुद्घ रख के लाभ देेते हैं।
डीएलआई के प्रबंध निदेशक करूणाकरन सत्यनाथन ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले 10 वर्षों में भारत को विश्व स्तरीय शक्ति बढाने में अग्रणी करने इस सैक्टर को बढाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। डीएलआई पूरे राष्टï्र में लॉजस्टीक कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने लॉजस्टीक के लिए बहुत सारी योजनाए बनाई है तथा सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई हैं। इसी कड़ी में आज विपुल गोयल ने इस पार्क का शिलान्यास किया, जिससे इस सेक्टर को यहां के क्षेत्र में बढावा देने के उद्देश्य से लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार की सुविधाए व इकनोमिक ग्रोथ का लाभ होगा।
इस अवसर पर फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव खेमका, डीएलआई के प्रबंध निदेशक करूणाकरन सत्यनाथन, डीएलआई निदेशक ए.वी. राम मोहन व आलोक सिन्हा, डीएलआई के सीईओ कैप्टन संजय शर्मा, महाप्रबन्ध जिला उद्योग केन्द्र अनिल चौधरी, अनिल नागर व फिरोजपुर गांव के सरपंच कुमरपाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
उल्लेखनीय हे कि पलवल में 70 एकड़ भूमि में बनने वाले इंटीग्रटिड लॉजिस्टिक्स पार्क में एनसीआर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्रों के लिए 24 घंटे सातो दिन प्रतिबंध मुक्त सडक़ के साथ उत्कृष्ट रेल और रोड कनेक्टिविटी होगी। यह इंटीग्रटिड लॉजिस्टिक्स पार्क राष्टï्रीय राजमार्ग से 1.8 किलोमीटर और पूर्वी और पश्चिमी पेरिफेरल (केएमपी और केजीपी) एक्सप्रेसवे जंक्शन से 6.6 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यहां पलवल रेलवे स्टेशन द्वारा भी सेवा दी जाएगी, जिसकी पलवल रेलवे स्टेशन से लगभग 3.5 किलोमीटर दूरी है। इंटीग्रटिड लॉजिस्टिक्स पार्क में परीक्षण सुविधाओं के साथ रेल साइडिंग, बल्क कार्गो की हैंडलिंग और भंडारण कंटेनर के लिए रेल साइडिंग पर प्लेटफॉर्म, ऑटोमोबाइल लॉजिस्टिक पार्क, एक्जिम कार्गो के लिए वेयरहाऊस के साथ कस्टम बौंड ऐरिया, लिक्विड टैंक फार्म, हाई मस्ट टॉवर लाईट्स, मेटीरियल हैंडलिंग इक्यूप्मेंट्स के साथ अन्य अत्याधुनिक बुनियादी सुविधाओं की उपलब्ध की जाएगी। कंटेनर में जो भी सामान आयात या निर्यात किया जा रहा है उसकी करंट लोकेशन की जानकारी ऑनलाईन जीपीएस के माध्यम से की जा सकेगी।
Post A Comment:
0 comments: